प्रतिभा सम्मान सह क्विज का आयोेजन चानन. प्रखंड के उच्च विद्यालय रेउटा गोपालपुर के मैदान में चानन प्रतिभा सम्मान सह क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के सहायक समन्वयक प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने की. जबकि उद्घाटन केकेएम काॅलेज के हिन्दी विभाग के ऐसोसिएट प्रोफेसर तथा इग्नू समन्वयक प्रो सुखदेव ठाकुर ने फीता काट कर किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में एकलव्य काॅलेज के प्राचार्य प्रो रामानंद प्रसाद भगत उपस्थित थे. क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन करेत हुए प्रो सुखदेव ठाकुर ने कहा कि चानन में प्रतिभाओं की कमी न हीं है सिर्फ उसे तलाशने की जरूरत है जो इस प्रतियोगिता के माध्यम कुछ आ सकते हैं. उन्होंने इस तरह के प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की. श्री ठाकुर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आगे होने वाली कुछ प्रतियोगिता में काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं सर्वोदय आईटीआई के प्राचार्य सनोज कुमार ने कहा कि चानन में प्रतिभाओं को आगे लाने में जो आर्थिक मदद की जरूरत पड़गी तो उसे मैं पूरा करने के लिए तैयार हूं. मुख्य अतिथि प्रोव रामानंद प्रसाद भगत ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता पहले गांव में नहीं हुआ करता था जिसके कारण ग्रामीण इलाके में रहने वाले बच्चों को किसी भी प्रतियोगिता में खास परेशानी होती थी. लेकिन अब इस तरह आयोजन से अब वह पीछे नहीं रहेंगे. इस अवसर पर प्रो नकुल, प्रो दुर्गा प्रसाद केशरी, प्रो संजीव कुमार, सुनील कुमार, कुंदन कुमार, गोरे लाल, सतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन कुमार, द्वितीय स्थान टुनटुन कुमार व तृतीय स्थान पुष्पांजलि कुमारी पाये. जिसे पढ़ाई से संबंधित पुस्तक, कलम तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रतिभा सम्मान सह क्विज का आयोेजन
प्रतिभा सम्मान सह क्विज का आयोेजन चानन. प्रखंड के उच्च विद्यालय रेउटा गोपालपुर के मैदान में चानन प्रतिभा सम्मान सह क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नू के सहायक समन्वयक प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने की. जबकि उद्घाटन केकेएम काॅलेज के हिन्दी विभाग के ऐसोसिएट प्रोफेसर तथा इग्नू समन्वयक प्रो सुखदेव ठाकुर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement