सूर्यगढ़ा. राजस्व महाअभियान को लेकर शुक्रवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड में ताजपुर पंचायत के भिड़हा गांव स्थित पंचायत भवन में अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार की उपस्थिति में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. यहां आयोजित शिविर में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, दीपिका कुमारी एवं विवेक कुमार आदि मौजूद रहे. अपराह्न साढ़े चार बजे तक चले इस शिविर में कुल 60 आवेदन प्राप्त हुआ. अंचलाधिकारी ने बताया कि इसमें जमाबंदी सुधार के लिए 44 ऑनलाइन के लिए 11 तथा बंटवारा हेतु पांच आवेदन प्राप्त हुआ. इधर, पिपरिया वलीपुर गांव स्थित पुस्तकालय भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी पिपरिया परवीन अनुरंजन ने बताया कि यहां 75 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसकी ऑनलाइन एंट्री की गयी, ताकि सभी मामले का त्वरित निष्पादन किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

