लखीसराय से राजग व सूर्यगढ़ा से महागंठबंधन प्रत्याशी विजयी प्रतिनिधि, लखीसराय बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के तहत प्रथम चरण के तहत दो विधान सभा चुनाव 168,लखीसराय एवं 167,सर्यूगढ़ा विधान सभा चुनाव का मतगणना रविवार को लखीसराय के बाजार समिति परिसर में बने अलग अलग मतगणना हाल में मतगणना कर्मियों द्वारा शांतिपूर्ण कराया गया. इसमें लखीसराय विधान सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के उम्मीदवार रामानंद मंडल को 6673 वोटों से पराजित कर लगातार दूसरी बार विधान सभा पहुंचने में कामयाब हुए. वहीं सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र से महागंठबंधन के प्रत्याशी प्रहलाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम रंजन पटेल को 29802 मतों से पराजित कर दिया. दस वर्षों के बाद वे विधान सभा में पहुंचने में सफल रहे.मतगणना के अनुसार सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में कुल वैद्य मत 163350 मत पड़े जिसमें नोटा के रूप में 2705 मत पड़े.वहीं प्रहलाद यादव को 81919 मत प्राप्त हुआ जबकि प्रेम रंजन पटेल को 52117 मत प्राप्त हुआ.इस तरह से 29802 मतों से विजयी धोषित किए गए. तीसरे नंबर पर भाकपा नेता प्रमोद शर्मा को 6510 मत प्राप्त हुआ. लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में 185233 वैद्य मत की मतगणना हुई. जिसमें नोटा के तहत 4384 मत पड़े.जिसमें विजय कुमार सिन्हो को 75568 मत मिले जबकि रामानंद मंडल को 68895 मत प्राप्त हुए .तीसरे स्थान पर शिव सेना प्रत्याशी को 11342 मत प्राप्त हुए.महागठबंधन की हार का कारण बना शिव सेना प्रत्याशीलखीसराय. विगत लोकसभा चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी व जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के मिलते जुलते चिनाव चिन्ह के धोखे में लगभग शिवसेना प्रत्याशी ने साठ हजार वोट जदयू प्रत्याशी का ले लिया जिस कारण जदयू ने अपनी परंपरागत सीट को हारने पर मजबूर हो गयी. लगभग उसी तरह से लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में शिव सेना के प्रत्याशी राम पुकार मंडल 11 हजार 542 वोट लेकर महागंठबंधन प्रत्याशी रामानंद मंडल की हार के कारण बने. बताते चलें कि विधान सभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा ने शिवसेना के प्रत्याशी राम पुकार मंडल को डमी कंडिडेट के रूप में खड़ा किया था. जिसका लाभ चुनाव में विजयी होकर उसका लाभ उठाया.जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लखीसराय से राजग व सूर्यगढ़ा से महागंठबंधन प्रत्याशी विजयी
लखीसराय से राजग व सूर्यगढ़ा से महागंठबंधन प्रत्याशी विजयी प्रतिनिधि, लखीसराय बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के तहत प्रथम चरण के तहत दो विधान सभा चुनाव 168,लखीसराय एवं 167,सर्यूगढ़ा विधान सभा चुनाव का मतगणना रविवार को लखीसराय के बाजार समिति परिसर में बने अलग अलग मतगणना हाल में मतगणना कर्मियों द्वारा शांतिपूर्ण कराया गया. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement