रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन फोटो : 7(जांच शिविर के मौके पर उपस्थित चिकित्सक एवं अन्य) झाझा . स्थानीय रेफरल अस्पताल झाझा परिसर में रविवार को जिला धानुक उत्थान समिति द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर रक्त जांच शविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन रेफरल चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आबिद हुसैन एवं धानुक उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा ने किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डाॅ हुसैन ने कहा कि रक्त दान करना एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य है. इससे किसी का जीवन बच सकता है. साथ ही बताया कि रक्त दान से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है. जबकि नयी कोशिकाएं निकल कर शरीर को नयी ऊर्जा प्रदान करता है. मौके पर मौजूद अनुसूचित जाति व जनजाति के जिला महासचिव गणेश प्रसाद,संघ के जिला महामंत्री राकेश कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार,मुन्ना रावत समेत कई वक्ताओं ने झाझा रेफरल अस्पताल में रक्त अधिकोष नहीं रहने से असंतोष व्यक्त किया तथा प्रशासन से एक रक्तकोष की मांग भी किया. शिविर के सफल संचालन में अपना जांच घर का अहम योगदान रहा. सदस्यों ने बताया कि जांच कराये लोगों की सूची बनेगी एवं जरूरत पड़ने पर उनसे रक्त का सहयोग लिया जायेगा. मौके पर सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का भी वितरण किया. सदस्यों ने बताया कि अगला शिविर 2 नवंबर को सोनो में लगाया जायेगा. मौके पर हरिजी, चंद्रमोहन सिंह, राजू रावत, निरंजन सिंह, जयनारायण रावत, गुड्डू कुमार, पप्पू रावत, ब्रजेश कुमार सिंह, उपेंद्र रावत, रंजीत रावत समेत कई लोग मौजूद थे.
Advertisement
रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन
रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन फोटो : 7(जांच शिविर के मौके पर उपस्थित चिकित्सक एवं अन्य) झाझा . स्थानीय रेफरल अस्पताल झाझा परिसर में रविवार को जिला धानुक उत्थान समिति द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर रक्त जांच शविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन रेफरल चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आबिद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement