18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को ले दंडाधिकारी की तैनाती

मतगणना को ले दंडाधिकारी की तैनातीलखीसराय: अनुमंडल कार्यालय निर्वाचन शाखा के आदेशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के प्रथम चरण में लखीसराय जिले में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कर्मश: 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र पड़ता हैं जिसकी मतगणना का कार्य 8 नबंवर को 8 बजे पूर्वाहन से बाजार समिति लखीसराय में बने […]

मतगणना को ले दंडाधिकारी की तैनातीलखीसराय: अनुमंडल कार्यालय निर्वाचन शाखा के आदेशानुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2015 के प्रथम चरण में लखीसराय जिले में दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कर्मश: 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र पड़ता हैं जिसकी मतगणना का कार्य 8 नबंवर को 8 बजे पूर्वाहन से बाजार समिति लखीसराय में बने मतगणना हॉल में संपन्न होगा. जिसको लेकर अनुमंडल कार्यालय को ज्ञापांक 358/दिनांक 29 /10/2015 द्वारा क ुल 12 प्रतिनियुक्त स्थलों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. लेकिन प्रतिनियुक्ति स्थल क्रमश: 1,7, 10,11 एर्व 12 को छोड़कर शेष स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति मतगणना कार्य एवं अन्य कार्य के लिए किया गया हैं. अत: प्रतिनियिुक्त स्थल क्रमांक 7, 10, 11 एवं 15 पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को पूर्वत रखते हुए शेष प्रतिनियुक्ति स्थल पर यथा क्रमांक 2,3,4,5,6,8एवं 9 पर पूर्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को स्थान पर अन्य दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त स्थल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी का नाम एवं पद नाम 1.बाजार समिति मुख्य द्वार पर – अमरनाथ कपूर, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी लखीसराय2.बाजार समिति बेरियर – विद्याभुषण मिश्र ,जिला सहकारिता पदाधिकारी लखीसराय3.167 , सूर्यगढ़ा हेतु गणना अभिकर्ता प्रवेश द्वार – नरेन्द्र कुमार, डीपीओ आरएमएसए4.168, लखीसराय हेतु गणना अभिकर्ता प्रवेश द्वार – दिनेश चौधरी ,डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान5.167 ,सूर्यगढ़ा हेतु मतगणना कार्य हेतु गणना सहायक , पर्यवेक्षक पदाधिकारी प्रवेश द्वार – परशुराम सिंह ,डीपीओ लेखा योजना शिक्षा विभाग6.168 , लखीसराय हेतु मतगणना कार्य हेतु गणना सहायक , पर्यवेक्षक पदाधिकारी प्रवेश द्वार – कार्यपालक अभियंता डूडा7. 167, सूर्यगढ़ा मतगणना कक्ष मुख्य द्वार गणना अभिकर्ता के साईड में – क्रांति कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हिया. 8.168 ,लखीसराय मतगणना कक्ष मुख्य द्वार गणना अभिकर्ता के साईड में – जिला कल्याण पदाधिकारी लखीसराय9. 167, सूर्यगढ़ा मतगणना कक्ष मुख्य द्वार गणना सहायक , पर्यवेक्षक पदाधिकारी के साईड में – अरविंद सिंह ,कनीय अभियंता सिंचाई विभाग रामगढ़ चौक 10.168 , लखीसराय मतगणना कक्ष मुख्य द्वार गणना सहायक ,पर्यवेक्षक पदाधिकारी के साईड में – शशि कुमार, कनीय अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन लखीसराय 11. 167 , सूर्यगढ़ा मतगणना हॉल – – सुलतान अहमद, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन लखीसराय12. 168 हेतु लखीसराय मतगणना हॉल- – कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग लखीसराय प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि विधि व्यवस्था संधारण के लिये दिनांक आठ नवंबर को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें