असलम के परिजनों में जगी खुशी की आस फोटो : 15(बीमार असमल की फोटो)जमुई . समाजसेवी आइपी गुप्ता के द्वारा असलम के इलाज का खर्च उठाने की खबर सुन कर उसके परिजनों में एक बार फिर खुशी की आस जग गयी है. जानकारी के अनुसार असलम नवादा में तीन वर्ष पूर्व एक बैट्री की दुकान में काम करता था और उस दौरान ही उसकी हालत काफी बिगड़ गयी थी और तब से वह बीमार रहने लगा था. बैट्री की दुकान में काम करने के दौरान खतरनाक गैस से इसकी तबीयत खराब हो गयी थी. परिजनों द्वारा उसके इलाज का प्रयास किया गया था. किंतु आर्थिक तंगी के कारण परिजन बेहतर इलाज कराने में परेशानी महसूस कर रहे थे. अपनी बीमारी के बाद भी असलम अपने परिवार को चलाने को लेकर इन दिनों एक दुकान में काम कर किसी तरह जीवन यापन कर रहा था. समाजसेवी श्री गुप्ता को असलम के बीमार होने की सूचना मिली तो उन्होंने उसके इलाज कराने आश्वासन दिया.उन्होंने बताया असलम की बीमारी की पता उसके हाथ-पैर और आवाज के लड़खड़ाने से ही चलता है. उसके इलाज में हर संभव सहयोग दिया जायेगा. क्योंकि पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है. उन्होनें इस दौरान आर्थिक रूप से संपन्न लोगों से समाज जरुरतमंद लोगों की सेवा में आगे आने की भी अपील किया है. बताते चलें कि समाजसेवी आईपी गुप्ता के सार्थक प्रयास से ही जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के टेंगहारा निवासी सुरेंद्र राय सकुशल हो कर घर लौट आया है. बताते चलें कि हरियाना प्रदेश में मजदूरी को गये सुरेंद्र राय की दरिदों ने मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. आर्थिक तंगदी के शिकार सुरेंद्र राय का समुचित इलाज समाजसेवी आइ पी गुप्ता ने ही कराया था. इसी की सूचना पर नीमारंग के सतीश नामक युवक ने समाजसेवी श्री गुप्ता को बीमार असलम की जानकारी दिया. जिसपर श्री गुप्ता ने उसका इलाज करवाने की बात कही है. समाजसेवी श्री गुप्ता के निर्णय पर असलम के परिजनों में खुशी की आस जगी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
असलम के परिजनों में जगी खुशी की आस
असलम के परिजनों में जगी खुशी की आस फोटो : 15(बीमार असमल की फोटो)जमुई . समाजसेवी आइपी गुप्ता के द्वारा असलम के इलाज का खर्च उठाने की खबर सुन कर उसके परिजनों में एक बार फिर खुशी की आस जग गयी है. जानकारी के अनुसार असलम नवादा में तीन वर्ष पूर्व एक बैट्री की दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement