एसएसबी जवानों ने चलाया मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम चरकापत्थर के मकरकेन गांव में शिविर लगाकर किया गया ग्रामीणों की चिकित्सीय जांचजरूरतमंद मरीजों के बीच किया नि:शुल्क दवा वितरणफोटो11( शिविर में मरीजाें का जांच करते चिकित्सक)प्रतिनिधि, सोनो एसएसबी छठी बटालियन द्वारा शनिवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मकरकेन गांव में मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर लगा कर ग्रामीण लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया़ बटालियन के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डी एस हलधर द्वारा आसपास के गांवों से आये बड़ी संख्या में ग्रामीणों का चिकित्सीय जांच किया गया़ जांचोपरांत मरिजों के बीच जरूरी दवा भी नि:शुल्क वितरण किया गया़ बटालियन के सहायक कमांडेंट पी ए अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस मेडिकल शिविर में मकरकेन के अलावे धमनी, चरकापत्थर, कोनिया, कलाघोड़ा, खरीक, टहकार, गढ़टांड सहित कई गांव से ग्रामीण आये और अपना स्वास्थ्य जांच कराया़ सुबह 9 बजे से शुरू हुआ जांच व दवा वितरण का कार्य दोपहर बाद तक चलता रहा़ मौके पर सहायक कमांडेंट श्री अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल प्रभावित इन इलाको में एसएसबी बटालियन ग्रामीणों को सुरक्षा के अलावे अन्य सहयोग के लिए भी तत्पर है़ हमारी बटालियन द्वारा समय समय पर इन सुदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच उनकी जरुरतों के अनुरूप सामग्रियों का भी वितरण किया जाता है और ऐसे मेडिकल शिविर लगाकर न सिर्फ ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याए दूर की जाती है बल्कि स्वास्थ्य को लेकर उन्हें जागरूक भी किया जाता है़ मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसएसबी जवानों ने चलाया मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम
एसएसबी जवानों ने चलाया मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम चरकापत्थर के मकरकेन गांव में शिविर लगाकर किया गया ग्रामीणों की चिकित्सीय जांचजरूरतमंद मरीजों के बीच किया नि:शुल्क दवा वितरणफोटो11( शिविर में मरीजाें का जांच करते चिकित्सक)प्रतिनिधि, सोनो एसएसबी छठी बटालियन द्वारा शनिवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मकरकेन गांव में मेडिकल सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement