22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वस्फिोटक के साथ हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

विस्फोटक के साथ हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार फोटो : 10(गिरफ्तार नक्सली) झाझा (जमुई) . विभिन्न पुलिस बलों के मदद से झाझा पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को विस्फोटक समान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार जमुई पुलिस कप्तान जयंतकांत निर्देश पर एएसपी अभियान […]

विस्फोटक के साथ हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार फोटो : 10(गिरफ्तार नक्सली) झाझा (जमुई) . विभिन्न पुलिस बलों के मदद से झाझा पुलिस ने एक हार्डकोर नक्सली को विस्फोटक समान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार जमुई पुलिस कप्तान जयंतकांत निर्देश पर एएसपी अभियान डीएन पांडेय,सहायक कमांडेट कमलेश, इंदौरा अमित कुमार, झाझा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष एके राय, एसआइ दूबे देवगुरू, रामवतार पासवान, मजहर मकबूल के अलावे एसटीएफ, सीआरपीएफ 215 बटालियन ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के नरगंजो स्थित जामुनियां जोर पुल के पास से माणिकथान निवासी हार्डकोर नक्सली वेदू राय को विस्फोटक समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार वेदू राय के पास से पांच जिलेटिन, पांच डेटोनेटर, पांच नक्सली परचा, एक मास्केट, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने बतायी कि बीते 27 अगस्त को सरपंच पति कैलाश यादव हत्या मामले में वेदू राय प्राथमिक अभियुक्त है. जबकि बोड़वा के राजेंद्र यादव की गिरफ्तारी के समय भी पुलिस को चकमा देकर वेदू राय भागने में सफल रहा था. पूर्व नक्सली कारू राय की हत्या के बाद वेदू राय पूर्वी क्षेत्र में सक्रिय हो कर कई कांडों को अंजाम देने की बात भी सामने आयी है. बहरहाल पुलिस वेदू राय की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मान रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें