18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत आठ घायल

सड़क हादसे में एक की मौत आठ घायललखीसराय-जमुई पथ डेढ़ घंटा जाम फोटो-23चित्र परिचय: घटना स्थल पर लोगों की भीड़फोटो-14 – रूबी कुमारीफोटो- 15- सुमित्रा देवीफोटो- 16- राहुल कुमारफोटो – 17- रेणु देवीफोटो-18- फुलवा देवीफोटो – 19 – मीना देवीफोटो-20- सोना देवीफोटो- 21- कौशल्या देवीफोटो – 22- सड़क जाम करते ग्रामीणफोटो:24-पारिवारिक लाभ की राशि देते […]

सड़क हादसे में एक की मौत आठ घायललखीसराय-जमुई पथ डेढ़ घंटा जाम फोटो-23चित्र परिचय: घटना स्थल पर लोगों की भीड़फोटो-14 – रूबी कुमारीफोटो- 15- सुमित्रा देवीफोटो- 16- राहुल कुमारफोटो – 17- रेणु देवीफोटो-18- फुलवा देवीफोटो – 19 – मीना देवीफोटो-20- सोना देवीफोटो- 21- कौशल्या देवीफोटो – 22- सड़क जाम करते ग्रामीणफोटो:24-पारिवारिक लाभ की राशि देते बीडीओप्रतिनिधि, लखीसराय/रामगढ़ चौकशनिवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड व हलसी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के समीप ऑटो व बोलेरो वाहन की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं ऑटो व बोलेरो चालक घायल होने के बावजूद भाग गये. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय-जमुई पथ को नावाडीह गांव के समीप डेढ़ बजे से लगभग डेढ़ घंटा तक जाम रखा. लोग मृतक के परिजनों को अविलंब आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही हलसी थाना की पुलिस व रामगढ़ चौक प्रखंड के बीडीओ विजय प्रसाद व सीओ घटना स्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. बाद में एसडीओ अंजनी कुमार के निर्देश पर रामगढ़ चौक बीडीओ विजय प्रसाद द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने व वार्ड संख्या 24 के पार्षद सुनील कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के बाद समझा-बुझाकर जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी मुहल्ले से दर्जन भर महिलाएं ऑटो पर सवार होकर लखना गांव झाड़ फूंक कराने गयी थी. वहां से वापस लौटने के क्रम में नवाडीह के समीप एक बोलेरो से ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. घटना में लखीसराय दालपट्टी मुहल्ला निवासी शिव चंद्र महतो की पत्नी 45 वर्षीया किशुन देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं लाल पहाड़ी निवासी विश्वनाथ वर्मा की पत्नी कौशल्या देवी, विकास मोदी की पत्नी सोना देवी व बच्ची, उचित वर्मा की पत्नी मीना देवी, कारू साव की पत्नी फुलवा देवी, श्याम किशोर महतो की पत्नी रेणू देवी व पुत्री रूबी कुमारी, जगदीश पासवान की पत्नी सुमित्रा देवी व राहुल कुमार घायल हो गये. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हलसी थानाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में ले थाना ले आये. छुट्टी के बावजूद स्पष्टीकरणलखीसराय. जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने अपने ऊपर ड्यूटी से फरार पदाधिकारी होने के आरोप को निराधार बताया. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यालय छोड़ने की अनुमति जिला पदाधिकारी महोदय से ले ली गयी थी व इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी के वॉट्स एप पर दे दी गयी थी. इसके बावजूद भी जिला नियंत्रण कक्ष से अनुपस्थित रहने संबंधी सूचना जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को देने से पूर्व छानबीन कर ली जानी चाहिए व इसे प्रकाशन से पूर्व तथ्य की जांच कर लेनी चाहिए. अनुपस्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी को स्पष्टीकरण प्रेषित किया गया है. ऐसे कृत्यों से एक महिला पदाधिकारी की छवि खराब होती है. डीएसपी को आवेदन सौंप न्याय की मांगप्रतिनिधि, लखीसरायसूर्यगढ़ा प्रखंड के पीरीबाजार निवासी श्रवण कुमार व पवन कुमार ने संयुक्त रूप से एसडीपीओ पंकज कुमार को आवेदन देकर झूठे मुकदमें से निजात दिलाने की गुहार लगायी. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि बिनोद कुमार उर्फ टुनटुन सिंह द्वारा उन्हें फंसाने की नियत से आवेदन दिया गया है जो झूठा आरोप है. टुनटुन सिंह की जमीन घटना वाली जमीन के पूर्वी भाग में है व यह मेरे चौहद्दीदार हैं. 13 मार्च 2015 को जेसीबी से जमीन पर लगे पेड़-पौधे, शौचालय आदि को ध्वस्त किया गया. टुनटुन सिंह ने ही विपक्षी अरूण सिंह वगैरह के साथ 11 /07/13 को मेरे फुलवारी के फलदार पौधे को बर्बाद किया व टंकी को क्षति पहुुंचायी. जिसको लेकर पीरीबाजार थाना में दिये आवेदन के आलोक में 33/13 कांड के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद उन्होंने अपनी जमीन पर एक फूस का मचान बनाया था. जिस पर बैठ कर गांजा का सेवन किया जाता था. इसके मचान में कैसे आग लगी इसकी मुझे कोई जानकारी नही है. जब से इन लोगों के ऊपर मामला दर्ज हुआ है तब से विपक्षी के द्वारा फंसाने की नीयत से साजिश रची जा रही है व आने-जाने के दौरान धमकी भी दे रहे हैं. उन्होंने एसडीपीओ से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही व सभी से पूछताछ की जा रही है. नवंबर तक वेतन भुगतान नहीं होने पर सात नवंबर को समाहरणालय पर शिक्षक संघ करेगा प्रदर्शनप्रधान सचिव ने दिया दीपावली से पूर्व नियोजित शिक्षकों को बकाया वेतन भुगतान का निर्देश वेतन भुगतान के लिए एक नवंबर रविवार को भी कार्यालय खुला रख कर होगें कार्य वेतनमान निर्धारण में लगे कर्मियों को अल्पाहार दिया जायेगा शिक्षक संघ ने किया सेवा पुस्तिका संधारण मे अवैध राशि मांगे जाने पर इसकी शिकायत डीएम व डीइओ से करने की अपीलप्रतिनिधि, लखीसरायबिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि विपिन बिहारी भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पांच नवंबर तक नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने की स्थिति में संघ आगामी सात नवंबर को समाहरणालय पर प्रदर्शन करेगा. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने अपने पत्रांक 1998 दिनांक 30 अक्तूबर 2015 के तहत सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों को दीपावली व छठ पर्व पूर्व बकाया वेतन भुगतान के लिए अभियान चला कर वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जिला कार्यालय द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया जा चुका है. इसके लिए रविवार एक नवंबर को भी कार्यालय खुला रख कर सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य करने की बात कही गयी व इस कार्य में लगे कर्मियों को अल्पाहार देने की बात कही गयी. श्री बिहारी ने कहा कि राज्य परियोजना निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने अपने पत्रांक 7069 दिनांक 12 अक्तूबर 2015 के माध्यम से बताया कि जिले के सभी नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान मद की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जिन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है, उन्हें दो नवंबर तक वेतन भुगतान कर दिया जाये. वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में संबंधित बीइओ व डीपीओ के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. संघ के प्रदेश प्रतिनिधि श्री बिहार ने नियोजित शिक्षकों से अपील की कि सेवा पुस्तिका संघारण में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध राशि की मांग किये जाने पर इसकी शिकायत डीएम व डीइओ से करें . उन्होंने कहा कि इस कार्य में नियोजित शिक्षक भी विभाग को सहयोग करें. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष बनारसी महतो, सचिव मनोज कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार, संयोजक नंद किशोर, उपाध्यक्ष सुनीता कुमारी, गुंजन गुप्ता, मनोज कुमार यादव, रामाशीष राम, मुकेश कुमार, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें