खतरे को आमंत्रित कर रहा है झुका हुआ हाई टेंसन विद्युत तार विद्युत विभाग की लापरवाही से हो चुकी है कई दुर्घटना प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र में विद्युत तार के टूटने व उसकी चपेट में आने से कई बार जान-माल का नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है. बावजूद इसके विभाग द्वारा ऐसी दुर्घटना को रोकने के लिए संजीदगी नहीं दिखायी जा रही है़ सोनो से ब्रम्होतर बहियार होते हुए बरनार नदी पार कर बीबीमाय मंदिर होकर आगे गुजरने वाला सोवाखन फीडर का हाई टेंशन विद्युत तार काफी नीचे झुका हुआ है. उससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है़ यहां के किसान इसको लेकर चिंतित हैं और कई बार विद्युतकर्मियों का ध्यान भी इस ओर दिलाया परंतु विद्युत तार के झुकाव को ठीक नहीं किया गया़ दो वर्ष पूर्व ब्रह्मोत्तर बहियार में सोनो निवासी श्यामदेव मंडल नामक किसान की दुखद मृत्यु तब हो गयी थी. जब वह अपने सर पर घास का बोझा लेकर आ रहे थे और झुके हुए विद्युत तार की चपेट में आ गए थे़ इसके अलावे भी कई बार इस विद्युत तार के चपेट में आने से जानमाल का नुकसान हो चुका है.ऐसी ही घटना की पुनरावृति न हो जाय इसको लेकर किसान बेहद चिंतित है़ सोनो के किसान सत्येंद्र राय, मुकेश राय, नाथो राय, जानकी यादव, बमबम पांडेय, बिनोद राय, प्रशांत सिन्हा ने बताया की नदी के उस पार के जाहा बहियार में भी तार का झुकाव काफी नीचे है. जिससे खतरा बना हुआ है़ इस बहियार के खेत में प्राय: पानी रहता है. जिससे खतरा और भी अधिक बढ़ा रहता है़ किसानो ने स्थानीय विद्युतकर्मियो से अविलंब झुके तार को ठीक कराने की मांग किया है़ विभाग के कनीय अभियंता हरेंद्र सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि उक्त फीडर के जर्जर तार को बदलने के लिए सर्वे का काम चल रहा है.बहुत जल्द इन जगहों पर नए तार मानक ऊंचाई पर लगाये जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
खतरे को आमंत्रित कर रहा है झुका हुआ हाई टेंसन वद्यिुत तार
खतरे को आमंत्रित कर रहा है झुका हुआ हाई टेंसन विद्युत तार विद्युत विभाग की लापरवाही से हो चुकी है कई दुर्घटना प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड क्षेत्र में विद्युत तार के टूटने व उसकी चपेट में आने से कई बार जान-माल का नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है. बावजूद इसके विभाग द्वारा ऐसी दुर्घटना को रोकने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement