21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 नवंबर से होगी पार्ट वन की परीक्षा

26 नवंबर से होगी पार्ट वन की परीक्षा प्रतिनिधि, मुंगेर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत पार्ट वन ऑनर्स एवं सब्सिडियरी परीक्षा 26 नवंबर से होगी. यह परीक्षा 11 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा दो पाली में होनी है. प्रथम पाली 10 से 1 बजे एवं द्वितीय पाली 2 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा शिड्यूल को […]

26 नवंबर से होगी पार्ट वन की परीक्षा प्रतिनिधि, मुंगेर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत पार्ट वन ऑनर्स एवं सब्सिडियरी परीक्षा 26 नवंबर से होगी. यह परीक्षा 11 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा दो पाली में होनी है. प्रथम पाली 10 से 1 बजे एवं द्वितीय पाली 2 से 5 बजे तक होगी. परीक्षा शिड्यूल को ग्रुप में बांटा गया है. जिसके तहत विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा संपन्न होगी. आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर जमालपुर कॉलेज जमालपुर, एसबीएन कॉलेज केंद्र पर जेएमएस कॉलेज मुंगेर व जेआरएस कॉलेज जमालपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके साथ ही बीआर महिला महाविद्यालय केंद्र पर आइएन कॉलेज, जेआरएस कॉलेज जमालपुर केंद्र पर आरडी एंड डीजे व बीआरएम कॉलेज तथा जमालपुर कॉलेज जमालपुर में एसबीएन कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. ग्रुपवार होगी परीक्षा ग्रुप ए : कॉमर्स, ओएमएसपी व पाली ग्रुप बी : होम साइंस, भूगोल, इकोनॉमिक्स, इंगलिश व रूरल इकोनॉमिक्स ग्रुप सी : फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, स्टेट, फिश एंड फिशरीज ग्रुप डी : गणित, बीसीए, बायोटेक, एआइएच एंड कल्चर ग्रुप ई : समाजशास्त्र, उर्दू, बंगला, फंक्सनल हिंदीग्रुप एफ : इतिहास, संगीत ग्रुप जी : राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र ग्रुप एच : मनोविज्ञान, संस्कृत, हिंदी —————तिथि पेपर फर्स्ट 26 नवंबर ग्रुप ए एवं ग्रुप बी 27 नवंबर ग्रुप सी एवं ग्रुप डी 28 नवंबर ग्रुप इ एवं ग्रुप एफ 30 नवंबर ग्रुप जी एवं ग्रुप एच तिथि पेपर सेकेंड 1 दिसंबर ग्रुप ए एवं ग्रुप बी 2 दिसंबर ग्रुप सी एवं ग्रुप डी 3 दिसंबर ग्रुप इ एवं ग्रुप एफ 5 दिसंबर ग्रुप जी एवं ग्रुप एच तिथि पेपर थर्ड 7 दिसंबर ग्रुप सी एवं ग्रुप डी तिथि पेपर फोर्थ 9 दिसंबर ग्रुप डी तिथि पेपर फिप्थ 11 दिसंबर ग्रुप डी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें