सतर्कता अधिकारियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : जागरूकता पर कार्यक्रम प्रस्तुत करती टीम प्रतिनिधि : जमालपुररेलवे के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बुधवार को पूर्व रेलवे कोलकाता के सतर्कता विभाग की टीम द्वारा जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रेल यात्रियों को सतर्कता बरतने का पैगाम दिया गया. टीम में लगभग चालीस रेलकर्मी शामिल थे. कार्यक्रम का नेतृत्व कोलकाता के मुख्य सतर्कता अधिकारी तूहीन शुभ्रा घोष ने किया. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर प्रस्तुत कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों रेल यात्री एकत्रित थे.कार्यक्रम के दौरान टीम के कलाकारों ने बड़े ही सधे हुए अंदाज में रेल यात्रियों को रेलवे की सेवाओं से भ्रष्टाचार हटाने के लिए सतर्कता बरतने का संदेश दिया. कलाकारों ने लघु नाटक, प्रहसन व गीत प्रस्तुत कर यात्रियों को प्रभावित किया. लोगों के मनोरंजन के लिए कई फिल्मी गीतों की भी प्रस्तुति की गई. दल में लिली हलदर, मंजू राय,सौविक मुखर्जी, आशिष दास गुप्ताशुक्ला मुखर्जी, गीति लाहिड़ी, चाइना मैना, अमित गंगोपाध्याय, अनिमेष घोष एस डे तथा एसके श्रीवास्तव शामिल थे. गिटार पर हीरामन राय, की बोर्ड पर सौविक मुखर्जी, तबला पर चंदन भट्टाचार्य, ओक्टो पैड पर किशोर मजूमदार तथा ट्रिपल पर सुबीर डे ने संगति की. मौके पर स्टेशन अधीक्षक गिरीश्वर प्रसाद सिंह, सीवाइएम केजीपी सिंह, सीआइटी आरके मंडल तथा रेल कारखाना के उप मुख्य लेखा अधिकारी एके हलदर मुख्य रूप से उपस्थित थे.—————————दलालों से बच कर सतर्कता बरतेंजमालपुर : रेलवे में नौकरी एक बड़ी समस्या है. नौकरी दिलाने के नाम पर दलालों द्वारा भोले भाले युवाओं को जाल में फंसा कर उनका आर्थिक एवं मानसिक शोषण करने की घटना अक्सर सामने आती रही है. परंतु रेलवे में नौकरी केवल आरआरबी या आरआरसी द्वारा ही प्राप्त होती है. ये बातें पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य सतर्कता अधिकारी तूहीन शुभ्रा घोष ने बुधवार को कही. वे यहां देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रेलवे द्वारा मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के सिलसिले में अपने दल के साथ आये हुए थे.उन्होंने कहा कि दलालों का बड़ा नेटवर्क है. वे बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं तथा जाली नियुक्ति पत्र तक मुहैया करा देेते हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे में पैसे से नहीं बल्कि आरआरबी या आरआरसी से ही नौकरी पायी जा सकती है. इसके साथ ही रेलयात्रियों को आरक्षित टिकट लेने के क्रम में भी दलालों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने लोगों से ऑनलाइन, साइबर कैफे या रेलवे के बुकिंग काउंटर से ही टिकट लेने की अपील की. कहा कि दलालों से टिकट ले कर यात्री धोखा के शिकार नहीं बने. मौके पर मुख्य सतर्कता निरीक्षक एसके श्रीवास्तव उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सतर्कता अधिकारियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सतर्कता अधिकारियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : जागरूकता पर कार्यक्रम प्रस्तुत करती टीम प्रतिनिधि : जमालपुररेलवे के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान बुधवार को पूर्व रेलवे कोलकाता के सतर्कता विभाग की टीम द्वारा जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रेल यात्रियों को सतर्कता बरतने का पैगाम दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement