23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का मुक्की

पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का मुक्की सिकंदरा . थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप डेकोरेशन व्यवसायी संजीव नायक की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश पूरे चरम पर था. रविवार की सुबह घटना की खबर फैलते ही लोग थाना पहुंचने लगे थे. वहीं बढ़ती भीड़ के साथ ही […]

पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का मुक्की सिकंदरा . थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप डेकोरेशन व्यवसायी संजीव नायक की हत्या के बाद ग्रामीणों का आक्रोश पूरे चरम पर था. रविवार की सुबह घटना की खबर फैलते ही लोग थाना पहुंचने लगे थे. वहीं बढ़ती भीड़ के साथ ही लोगों का गुस्सा भी उबाला और देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गयी और थाना परिसर में जुगाड़ गाड़ी पर रखे संजीव नायक के शव को पुलिस के विरोध के बावजूद जबरन थाना के बाहर निकाल लिया. इस दौरान जुगाड़ गाड़ी रोकने आये पुलिस पदाधिकारियों को लोगों ने धक्का मुक्की करते हुए दूर ढकेल दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर दिया. तब तक पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, एसडीपीओ निसार अहमद शाह, चंद्रदीप थानाध्यक्ष संजय विश्वास समेत काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंच गये. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पदाधिकारियों को नवादा रोड में हॉस्पीटल गेट से आगे तक खदेड़ दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बलों की मौजूदगी में दुकान बंद कराती रही. लेकिन पुलिस पदाधिकारी व जवान मूकदर्शन होकर तमाशा बने रहे. दो दिनों में हुई लगातार दो हत्याओं के कारण पुलिस पदाधिकारियों का मनोबल भी काफी गिरा हुआ था और वे लोग भी मर्माहत नजर आ रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थिति का इंतजार हुए संजीदगी से काम लिया और एसपी जयंतकांत के आने का इंतजार करते रहे. वहीं एसपी जयंतकांत के पहुंचने के बाद भी आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जम कर अपनी भड़ास निकाली. वहीं एसपी जयंतकांत ने लोगों के आक्रोश को भांपते हुए सबके सामने थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित करने की घोषणा की. जिसके बाद ही लोगों का आक्रोश कम हो पाया और आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम हटाने पर राजी हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें