चार दिन के बाद बैंक में हुआ कार्य सूर्यगढ़ा. विगत चार दिनों से बैंककर्मी के चुनाव कार्य में लगे रहने से बैंक का कार्य प्रभावित हुआ. बुधवार को बैंक खुलने के साथ ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पिछले तीन दिन से स्टॉफ की कमी का रोना रो रहे बैंक में बुधवार को काम काज होने से ग्राहकों ने राहत की सांस ली.पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाने का कार्य अंतिम चरण में सूर्यगढ़ा. दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. स्थानीय बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों मेंं दशहरा पर्व में आयोजित मेला की तैयारी को लेकर मंदिर व पूजा पंडाल को आकर्षक बनाने को लेकर दूर-दराज से कलाकार के द्वारा कार्य कराया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले दशहरा मेला को लेकर सभी प्रकार के कार्य अंतिम चरण में है. पूरा माहौल भक्तिमय बन गया है.मां दुर्गा का आना राज सत्ता के उथल-पुथल का परिचायकलखीसराय. शारदीय नवरात्र काशी पंचाग के अनुसार देवी का आगमन घोड़ा से हो रहा है, जो राज सत्ता के उथल पुथल का परिचायक है. देवी का गमन नर वाहन के रूप में होगा. यह शुभ का प्रतीक है. 13 अक्तूबर को सारा दिन कलश स्थापन का योग बना रहा. 15 अक्तूबर गुरुवार को सुबह 8.08 बजे से तृतीय प्रारंभ हो रहा है. इस दिन तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा व दैनिक पूजा-पाठ का कार्यक्रम किया जा सकता है. 16 अक्तूबर सुबह 9.28 बजे से चतुर्थी प्रारंभ, चौथे स्वरूप कुष्मांडा पूजन व दैनिक पूजा पाठ17 अक्तूबर सुबह 10.20 से पंचमी प्रारंभ, स्कंदमाता पूजन व दैनिक पूजा पाठ18 अक्तूबर सुबह 10.41 बजे से षष्ठी प्रारंभ, कात्यानी पूजन व बेल निमंत्रण, गज पूजन, अश्व पूजन, भजन व दैनिक पूजन 19 अक्तूबर सुबह 10.30 बजे से सप्तमी प्रारंभ, काल रात्रि पूजन, मूर्ति पूजन व दैनिक पूजा पाठ20 अक्तूबर सुबह 9.49 बजे से महाअष्टमी प्रारंभ, महाअष्टमी व्रत, महानिशा पूजन 21 अक्तूबर सुबह 8.42 बजे से नवमी प्रारंभ, सिद्धि रात्रि पूजन, बटुक पूजन, कन्या पूजन, त्रिशुलनी पूजन, बलिदान आदि का पूजन व हवन 22 अक्तूबर सुबह 7.12 बजे से विजया दशमी प्रारंभ, दुर्गा विसर्जन, नवरात्र व्रत पारण, जयंती ग्रहण
BREAKING NEWS
Advertisement
चार दिन के बाद बैंक में हुआ कार्य
चार दिन के बाद बैंक में हुआ कार्य सूर्यगढ़ा. विगत चार दिनों से बैंककर्मी के चुनाव कार्य में लगे रहने से बैंक का कार्य प्रभावित हुआ. बुधवार को बैंक खुलने के साथ ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. पिछले तीन दिन से स्टॉफ की कमी का रोना रो रहे बैंक में बुधवार को काम काज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement