11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गट्टिी व बालू से होती परेशानी

सड़क पर गिट्टी व बालू से होती परेशानी लखीसराय: फोटो : 1चित्र परिचय: हाजी मार्केट के समीप शहर के मुख्य सड़क पर गिरा गिट्टीफोटो : 2चित्र परिचय: चितरंजन रोड में सड़क पर गिरा बालू एवं गिट्टीप्रतिनिधि, लखीसरायनगर परिषद क्षेत्र में शहर की मुख्य सड़क व लिंक पथों पर कई जगह लोगों ने गिट्टी पत्थर व […]

सड़क पर गिट्टी व बालू से होती परेशानी लखीसराय: फोटो : 1चित्र परिचय: हाजी मार्केट के समीप शहर के मुख्य सड़क पर गिरा गिट्टीफोटो : 2चित्र परिचय: चितरंजन रोड में सड़क पर गिरा बालू एवं गिट्टीप्रतिनिधि, लखीसरायनगर परिषद क्षेत्र में शहर की मुख्य सड़क व लिंक पथों पर कई जगह लोगों ने गिट्टी पत्थर व बालू गिराकर अतिक्रमण कर रखा है. इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती ही है. जिला प्रशासन या नप प्रशासन द्वारा ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती. क्या सड़कों पर गिट्टी, बालू, गिराकर अतिक्रमण करना किसी भी स्तर से उचित है. प्रशासन की चुप्पी से लोगों को परेशानी हो रही है. लगातार दूसरे दिन भी जाम से कराहता रहा शहरफोटो : 05चित्र परिचय: शहर में लगा जामलखीसराय. बुधवार को भी शहर के लोगों को जाम से निजात नहीं मिला. सारा दिन शहर जाम से कराहता रहा. मुख्य बाजार में वाहन रेंगते नजर आये. लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही थी. मुख्य पथ के अलावे लिंक पथों की भी स्थिति ऐसी ही थी. पचना रोड में भी जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक पुलिस को सरा दिन जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. कहीं-कहीं जाम को अनियंत्रित होता देख पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. नवरात्र में भीड़ की वजह से परेशानीनवरात्रा में इन दिनों बाजारों में काफी रौनक है. शहर में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. शहर के मुख्य सड़क पर फल आदि की सैकड़ों अस्थायी दुकानें सजा दी गयी है. नगर परिषद के द्वारा शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने का प्रयास अब तक पूरी तरह विफल रहा है. जहां तहां खड़े वाहनों से परेशानी शहर के मुख्य सड़क पर कई जगह अवैध तरीके से वाहन स्टैंड संचालित हो रहा है. सड़कों पर ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी चलती है. चालक सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़ी कर पैसेंजर चढ़ाते व उतारते हैं. हद तो तब होती है जब ऑटो वाले जान की परवाह किये बगैर सड़क के बीचोंबीच वाहन खड़ी कर यात्री का इंतजार करते नजर आते हैं. उन्हें न ट्रैफिक पुलिस की परवाह है और न ही प्रशासन का खौफ. सड़क पर ही गिट्टी व बालू गिरा डालालखीसराय. मुख्य सड़क के अलावे लिंक पथ पर कई जगह लोग बालू गिट्टी गिराकर सड़क का अतिक्रमण कर रखे हैं. जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है. हादसे की भी संभावना बनी रहती है. आग से विवाहिता झुलसी, गंभीरलखीसराय. मंगलवार की रात पिपरिया थााना क्षेत्र के पथुआ दियारा में ढ़िबरी जलाने के क्रम में साड़ी में आग लग जाने से ग्रामीण कृष्ण नंदन मोदी की पत्नी 22 वर्षीय सीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजनों ने घायल महिला को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भरती कराया. जहां स्थिति नाजुक देखते हुए महिला को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर कवैया पुलिस को दिये गये बयान में विवाहिता ने कहा कि ढ़िबरी जलाने के क्रम में ढ़िबरी गिर गयी जिससे साड़ी में आग लग गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें