मतदान बाद शुरू हो गयी जीत हार की चर्चा
खैरा : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जीत हार पर चर्चा शुरू हो गयी है. हालांकि प्रत्याशी विशेष के समर्थक अपने नेता की जीत पक्की बता तर्क दिख रहे है.
लेकिन दूसरी उम्मीदवार का समर्थक उसके दावों को खारिज कर अपनी जीत के पक्ष में समीकरण प्रस्तुत करने में लगे हुए है. दरअसल सिकंदरा विधानसभा सीटों पर आमने सामने की टक्कर है.
ऐसे में हर प्रत्याशी के समर्थक जीत के पक्ष में समीकरण गढ़ कर चाय पान की दुकानों तक पहुंच रहे. इस क्षेत्र में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी बंटी चौधरी तो वहीं एनडीए के लोजपा प्रत्याशी सुभाष पासवान उम्मीदवार है.