10 केंद्रों को बनाया गया था आदर्श मतदान केंद्र
सिकंदरा : चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान आनोखा प्रयोग करते हुए. सिकंदरा प्रखंड के 10 मतदाता केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया.जिन से तिन मतदान केंद्र 130,131 को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
मतदाताओं की आकर्वित करने के लिए रंग बिरंगें गुव्बारे से सुसज्जित गंट का निर्माण किया गया था. वहीं पंडाल बानाकर मतदाताओं के आराम के लिए कुर्सी की व्यवस्था भी की गयी थी. इन तीनों मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने रेड कार्पेट पर चलकर मतदान में भाग लिया. ये तिनों मतदान केंद्र लोगों क आकर्षण का केंद्र बना रहा.
महिला मतदाताओं में दिखा जबर्दस्त उत्साह सिकंदरा : विधानसभा चुनाव को लेकर महिला मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. सोमवार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर महिलाओं मतदाताओं को भीड़ उमड़ पड़ी.जो कि मतदान समाप्ति तक बनी रही.महिला मतदाताओं में भी संल्फी का जबर्दस्त क्रेज देखा गया.
प्रखंड मुख्यालय स्थित एंड्रौयड मोबाइल से सेल्फी लेती देखी गयी. मतदान के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर बाद तक महिलाओं का झुंड मतदान केंद्रों की ओर जाता रहा.4.30 तक होता रहा मतदानसिकंदरा प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 134 पर निर्धारित समय अपराहन 3 बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही.
निर्घारित अवधि समाप्त हो जाने के बाबजूद भी लगभग एक सौ मतदाता मतदान के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे. इस केंद्र पर 4.35 बजे मतदान संपन्न हो गया.