25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरमसिया में महज 16 प्रतिशत वोट पड़ा

बरमसिया में महज 16 प्रतिशत वोट पड़ा मेदनी चौकी. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र 167 के सूर्यगढ़ा प्रखंड के बुधौली बनकर पंचायत के छतेदार बरमसिया स्थित बूथ संख्या 183 पर महज 15.93 प्रतिशत वोट पड़ा है. उक्त बूथ पर कुल 364 मतदाता हैं. महज 58 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 33 पुरुष मतदाता तथा […]

बरमसिया में महज 16 प्रतिशत वोट पड़ा मेदनी चौकी. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र 167 के सूर्यगढ़ा प्रखंड के बुधौली बनकर पंचायत के छतेदार बरमसिया स्थित बूथ संख्या 183 पर महज 15.93 प्रतिशत वोट पड़ा है. उक्त बूथ पर कुल 364 मतदाता हैं. महज 58 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 33 पुरुष मतदाता तथा 25 महिला मतदाता शामिल हैं. चानन में दिखा मतदान का उत्साहचानन. पिछले लोक सभा चुनाव की उमंग विधान सभा चुनाव में भी देखने को मिली. सोमवार को विधानसभा 2015 के तहत प्रथम चरण में की नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रशासन की चौकसी के बीच प्रारंभ हुई. प्रारंभिक दौर में मतदाताओं ने उमंग दिखा. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने लंबी कतार लग गयी. लोगों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किये. कुछ मतदान केंद्रो पर छोड़कर सभी मतदान केंद्रो पर लंबी कतार देखी गयी. नक्सल प्रभावित होने के कारण अधिकतर मतदान केंद्रो पर पारामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी थी. वहीं सीआरपीएफ जवानों जंगलों के नजदीक मोरचा संभाल रखा था. ताकि भयमुक्त होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था. वहीं प्राथमिक वि जानकीडीह दक्षिण भाग में इवीएम में खराबी आ जाने के कारण मतदान एक घंटा बाद शुरू किया गया. जबकि मध्य वि बन्नू बगीचा मतदान केंद्र 264 पर एक युवक के दुबारा मतदान करने पहुंचने पर पोलिंग एजेंट के विरोध पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जुगाड़ गाड़ी से आकर किया मतदानरामगढ़ चौक : प्रखंड के कुल 54 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान कराया गया. बूथ संख्या 252 मखतब पर महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया. वहीं बूथ संख्या 255 पंचायत भवन में 5 किलोमीटर दूर से महदेवा गांव के ग्रामीणों ने जुगाड़ गाड़ी से आकर मतदान किया. वहीं बूथ संख्या 250 उत्क्रमित म वि साहनगर में युवाओं की सुबह से ही मतदान को लंबी कतार लगी थी. साहनगर निवासी दयानंद कुमार ने सबसे पहले मतदान किया. शांतिपूर्वक ढंग से हुआ मतदान रामगढ़ चौक. प्रखंड के कुल 54 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हुआ. 3 बजे तक प्रखंड में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं शाम 5 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सिंह व थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने बताया कि शांतिपूर्वक ढंग से मतदान संपन्न कराया गया. बूथों पर चुस्त रही सुरक्षालखीसराय. जिले के 2 विधानसभा 168 लखीसराय एवं 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर असमाजिक तत्व व नक्सलियों की एक न चली. दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने निर्भीक होकर मतदान किया. 168 लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में चुनावों में बाहुबलियों का वर्चस्व रहता था. इस बार सभी मतदान केंद्रो पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी थी. सभी तबके के लोगों ने खुल कर मतदान किया. वहीं 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें