जमुई : लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर हम सबों को अपनी बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए. मतदान हमारा अधिकार है और हम सबों को मतदान में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए.
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह और जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह ने मतदान के बाबत लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सबों को अपना कर्तव्य समझ कर मतदान अवश्य करना चाहिए. क्योंकि मतदान करके हम एक सही प्रतिनिधि का चयन कर सकते है.
सबसे पहले अपना सारा काम छोड़ कर हमें मतदान करना चाहिए. कई लोग मतदान करने के लिए बूथ पर जाने से कतराते है, जो सरासर गलत है. वरिष्ठ अधिवक्ता मंतोष प्रसाद सिन्हा ने कहा कि महिलाओं और युवाओं को भी बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए. क्योंकि लोकतंत्र का यह महापर्व पांच वर्ष में एक बार आता है.
केकेएम कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. (डा.)सुबोध कुमार सिंह व प्रो. रविंद्र सिंह ने कहा कि हमसबों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए सारे काम छोड़ कर मतदान केंद्र पर पंक्तिबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग सही प्रत्याशी के पक्ष में करना चाहिए.
क्योंकि मतदान करके एक अच्छी सरकार बनाने में हमलोग सहयोग कर सकते हैं. प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. खालिद हुसैन,संगीत शिक्षक चंदन कुमार गुप्ता व जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद केशरी ने अपील करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान ही जागरूक मतदाता की पहचान है और मतदान में अपनी व्यापक भागीदारी निभाकर लोकतंत्र को मजबूत करने में हम अपना अहम भागीदारी निभा सकते है. हमें दृढ़ निश्चय करके मतदान अवश्य करना चाहिए.