10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिने अभिनेता अजय देवगन का रोड शो आज

सिने अभिनेता अजय देवगन का रोड शो आजलखीसराय. शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान को लेकर सिने अभिनेता अजय देवगन रोड शो करेंगे. इस बाबत भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु ने बताया कि अजय देवगन बड़हिया से हलसी तक रोड शो करेंगे. बड़हिया टाल के किसान के समक्ष रोटी की समस्या होने […]

सिने अभिनेता अजय देवगन का रोड शो आजलखीसराय. शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान को लेकर सिने अभिनेता अजय देवगन रोड शो करेंगे. इस बाबत भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु ने बताया कि अजय देवगन बड़हिया से हलसी तक रोड शो करेंगे. बड़हिया टाल के किसान के समक्ष रोटी की समस्या होने लगी उत्पन्न लखीसराय. प्रदेश के दलहन उत्पादन केंद्र बड़हिया टाल में बारिश के अभाव में रबी फसल की बुआई नहीं होने की संभावना है. जिसके परिणाम स्वरूप किसानों के बीच रोटी, बच्चे का पठन पाठन, बच्ची की शादी विवाह के लिए बैचेनी बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव में नेता व प्रत्याशियों की किसान की फिक्र न होकर अपने वोटों के लिए तड़प रहे हैं. जिले के बड़हिया प्रखंड में 1270 हेक्टेयर भूमि में फैली बड़हिया टाल है. जिसकी मिट्टी काली है और केवाल है. इसकी उर्वरक शक्ति काफी अत्यधिक माना जाता है. इसमें एक मात्र रबी फसल चना, मसूर, खेसारी, केराव की अत्यधिक उत्पादन किया जाता है. हालांकि इस मिट्टी मे गेहूं, आलू, राई, तीसी, साग-सब्जी सहित अनेक फसलों का उत्पादन किया जाता है. जिससे किसान काफी खुशहाल रहते थे. प्रत्येक वर्ष बड़हिया टाल हरूहर, गंगा नदियों के बाढ़ के पानी से डूब जाता था. यह बाढ़ का पानी तीन माह तक इस क्षेत्र की जमीन को गीला रखता है. जिस कारण रबी फसल की बुआई सही ढंग से हो पाती थी. वर्ष के अक्तूबर-नवंबर माह में रबी फसल की बुआई कर किसान मार्च अप्रैल में उसकी कटाई करते हैं. इसी फसल से साल भर का भोजन सहित अन्य सभी जरूरतों को किसान पूरा करते हैं, लेकिन इस वर्ष दोनों नदियों से बड़हिया टाल की खेत डूब नहीं पाया और न ही किसी नक्षत्र में अच्छी बारिश हो पायी. जिससे खेतों की नमी नहीं बन पायी और फसल के उत्पादन पर प्रश्न चिन्ह लग गया. किसानों को आशा था कि हथिया नक्षत्र में जम कर बारिश होने पर खेतों मे नमी आते ही रबी की बुआई कर लेंगे. लेकिन हथिया नक्षत्र निकलने वाला है और बारिश नहीं हो पायी. अब किसानों को चिंता होने लगी है. इधर इंद्र भगवान से बारिश कराये जाने की दुआ मांग रहे हैं. किसान सुरेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र ठाकुर, विपिन कुमार, संजय कुमार सिंह, निरंजन कुमार, अरुण कुमार आदि ने बताया कि अगर बारिश नहीं हुई तो टाल में रबी फसल की बुआई नहीं हो पायेगी. जिससे किसानों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इन लोगों ने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी हर क्षेत्र में बदलाव आया लेकिन बड़हिया टाल की समस्या में कोई बदलाव नहीं हो पाया है. जिसके कारण आज भी यहां के किसान एक ही फसल रबी का उत्पादन कर पाते हैं और वह भी प्रकृति के सहारे .आदम युग में जीने को विवश है महादलित टोले के परिवार प्रतिनिधि, लखीसराय168- लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में सभी पार्टियों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन नगर पंचायत बड़हिया में लगभग 50 महादलित परिवारों की तकदीर और तस्वीर नहीं बदली. जिस कारण आज भी वे लोग शौचालय, आवास, पेयजल आदि की समस्या से जूझते हुए आदिम युग की जिंदगी जीने को विवश हैं. जिले के बड़हिया नगर पंचायत में कॉलेज पथ पर लगभग 40 साल से 50 महादलित परिवार सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बना कर बसे हैं. इनके पास आवास की सुविधा नहीं रहने के कारण न तो इनके पास शौचालय की सुविधा है और न शुद्ध पेयजल की. ये लोग वर्ष के किसी मौसम में भी सड़क किनारे ही सोने को भी विवश हैं. इनका मुख्य पेशा सूप, सुपती, डाला, डलिया बीनने के अलावे घर-घर जाकर शौचालय की सफाई करना है. जब जब चुनाव आता है तो सभी पार्टी के प्रत्याशी को इनकी सुधि होती है. प्रत्याशी वोट मांगने इनके पास अवश्य जाते हैं और मुंगेरी लाल का हसीन सपना दिखा कर वोट भी ले लेते हैं. लेकिन बाद में कोई भी इनकी सुध नहीं लेता, जिस कारण इनकी जीवन शैली कोई बदलाव नहीं आ पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें