13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी ने किया रोड शो

प्रत्याशी ने किया रोड शो फोटो -05चित्र परिचय: रोड शो करते समर्थ के साथ प्रत्याशी लखीसराय. गुरुवार को लखीसराय विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार सहित अजपा राष्ट्रीय के प्रत्याशी के द्वारा मतदान को लेकर शहर के बाजारों में जुलूस निकाल जन संपर्क किया गया. जुलूस में बाइक के अलावे प्रत्याशी के साथ युवाओं, लोगों […]

प्रत्याशी ने किया रोड शो फोटो -05चित्र परिचय: रोड शो करते समर्थ के साथ प्रत्याशी लखीसराय. गुरुवार को लखीसराय विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार सहित अजपा राष्ट्रीय के प्रत्याशी के द्वारा मतदान को लेकर शहर के बाजारों में जुलूस निकाल जन संपर्क किया गया. जुलूस में बाइक के अलावे प्रत्याशी के साथ युवाओं, लोगों के द्वारा जनता से निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार को मतदान करने की अपील की गयी. जुलूस भ्रमण करते हुए विद्यापीठ चौक से थाना चौक ,शहीद द्वार, केआरके, पचना रोड, होते हुए समाहरणालय पहुंचा. वहां से लौटने के बाद केआरके मैदान के पास जनता के बीच लोगों ने प्रत्याशी को मदद करने की मांग की. प्रत्याशी सुजीत कुमार ने कहा कि बैठने के लिए विभिन्न प्रकार के लोभ दिये गये, लेकिन जनता के आत्मविश्वास के सामने मैं सभी प्रकार के लोक लुभावन बातों को पीछे छोड़ कर मैदान में जनता के बीच आया हूं. कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार ने कहा कि आगामी 10 अक्तूबर को निर्दलीय प्रत्याशी सुजीत कुमार के द्वारा रोड शो निकाला जायेगा. चला वाहन चेकिंग अभियानलखीसराय. विस चुनाव को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अर्द्ध सैनिक बल के जवानों द्वारा वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. वाहन चेकिंग अभियान में खासकर नवयुवकों द्वारा चलाये जा रहे वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है. जिसमें दो पहिया वाहनों पर ट्रिपल लोड, वाहनों के कागजातों की जांच तथा हेलमेट की चेकिंग की गयी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि को वाहन चेकिंग के दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान विधान सभा चुनाव तक जारी रहेगा. डीटीओ आलोक कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के कागजात की कमी पाये जाने पर उसका तय जुर्माना राशि वसूल की जाती है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कागजात की कमी वाले वाहन पर जुर्माना लगाया जाता है. इतनी चेकिंग के बावजूद भी लोग हेलमेट, जूता का उपयोग नहीं कर रहे है. जबकि इससे चालक को ही फायदा होता है. समीक्षा कीलखीसराय. बुधवार की देर रात भाजपा के प्रधान कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा चुनाव की समीक्षा की गयी. इस दौरान राजद नेता लक्ष्मण साव ने राजद से नाता तोड़ कर अपने 10 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में मोदी के सामने सदस्यता ग्रहण की. उक्त आशय की जानकारी भाजपा के युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने दी. अस्पताल कर्मियों ने निकला जागरूकता जुलूसलखीसराय. जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अस्पताल के कर्मियों ने कोटपा पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता जुलूस निकाला गया. जिसका शुभारंभ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मुकेश कुमार व सिविल सर्जन राज किशोर प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया गया.मतदाता जागरूकता के दौरान अस्पताल के कर्मियों ने हाथों में कैंडल लेकर देर शाम में घूम-घूम कर मतदाता को 12 अक्तूबर को हर हाल में मतदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें