कजरा : श्रद्धा व धार्मिक आस्था का प्रतीक देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक व पूजा-अर्चना को लेकर जहां सड़क मार्ग द्वारा विभिन्न वाहनों के माध्यम से कांवरियों का आवागमन का तांता लगा हुआ है,
वहीं रेल मार्ग में भी कांवरियों की काफी भीड़ देखी जा रही है. इस भीड़ के कारण आम रेलयात्रियों को रेल यात्र करना काफी मशक्कत भरा कार्य होता है. इतना ही नहीं बीमार लोग, बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं को कांवरियों की भीड़ से लदे ट्रेनों में चढ़ना-उतरना लोहे चने चबाना जैसा होता है. इस क्रम में कई बार आम रेलयात्री व कांवरियों के बीच नोकझोक व मारपीट की घटनाएं भी हो जाती है.