12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग के नाम पर करते हैं वसूली

लखीसराय :सोमवार को चितरंजन रोड स्थित विद्युत पावर ग्रिड कार्यालय में सदर प्रखंड के रेहुआ ग्राम के कई ग्रामीणों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिल कर विद्युत विभाग की अनियमितता की शिकायत की. ग्रामीणों के हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि हमलोग विद्युत कार्यालय को आवेदन देकर रसीद कटवा कर विद्युत उपभोक्ता बन चुके […]

लखीसराय :सोमवार को चितरंजन रोड स्थित विद्युत पावर ग्रिड कार्यालय में सदर प्रखंड के रेहुआ ग्राम के कई ग्रामीणों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिल कर विद्युत विभाग की अनियमितता की शिकायत की. ग्रामीणों के हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि हमलोग विद्युत कार्यालय को आवेदन देकर रसीद कटवा कर विद्युत उपभोक्ता बन चुके हैं किंतु कई ग्रामीणों के यहां आज तक मीटर नहीं लगाया गया है.

जिन घरों में मीटर लगा है उसको विद्युत विभाग के एक कर्मी द्वारा खोला जा रहा है. साथ ही जिनके पास मीटर लगा हुआ है उनके यहां गलत बिल दिया जा रहा है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने कहा विद्युत विभाग के कर्मी रामाकांत सिंह के पुत्र राजकुमार द्वारा विद्युत कार्यपालक अभियंता के नाम पर नकली रसीद देकर मोटी वसूली की जा रही है.

कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने ग्रामीणों को कहा कार्यालय को गांव के ही ललन कुमार द्वारा मोबाइल पर सूचना मिली की राजकुमार नाम एक व्यक्ति विद्युत विभाग का कर्मी बन कर रेहुआ के ग्रामीणों से बिजली बिल कम करवा देने के नाम पर ठगी की जा रही है. सूचना मिलते ही त्वरित गति से कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गयी है कि अगर कोई भी कर्मी विभाग के नाम पर राशि की मांग करता है तो तुरंत हमसे संपर्क करें. वहीं राजकुमार द्वारा विभाग के नाम पर अवैध वसूली के बारे में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर विभाग के किसी कर्मी द्वारा राशि की अवैध उगाही की शिकायत मिलती है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. अन्य समस्याओं की बिंदुवार जांच कर उचित कदम उठाये जायेंगे. ज्ञापन देने वालों में जयमति देवी, चंद्रशेखर सिंह, सुनील सिंह, पवन कुमार भारती, विमल साव, रवींद्र कुमार, हरिमोहन कुमार, उमेश साव, श्याम किशोर सिंह आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel