25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक तड़पता रहा घायल, नहीं मिला एंबुलेंस

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने एंबुलेंस कर्मियों को लगायी फटकारलखीसराय. सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात एक वृद्ध के गंभीर हालत में पहुंचने के बाद उसका प्राथमिक उपचार तो कर दिया गया लेकिन उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना भेजे जाने की बात कही गयी. चिकित्सक द्वारा रेफर […]

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने एंबुलेंस कर्मियों को लगायी फटकारलखीसराय. सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर रात एक वृद्ध के गंभीर हालत में पहुंचने के बाद उसका प्राथमिक उपचार तो कर दिया गया लेकिन उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना भेजे जाने की बात कही गयी. चिकित्सक द्वारा रेफर किये जाने की खबर के बाद घायल के परिजन एंबुलेंस की मांग करने लगे, लेकिन कभी एंबुलेंस का चक्का खुला रहने तो कभी उसका टायर पंक्चर होने तथा कभी एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने की बात कहते हुए उन्हें लगभग तीन घंटे तक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया जा सका. लगभग पांच बजे सुबह उन्हें एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया, तब जाकर घायल को पटना भेजा गया. शनिवार की सुबह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार के अस्पताल पहुंचने पर इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस की व्यवस्था करने वाले कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए इसे मानवता के विपरीत बताया. उन्होंने कहा कि अगर दूसरी बार इस तरह की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात टाउन थाना क्षेत्र के बिलौरी पंचायत अंतर्गत बिलौरी गांव में 70 वर्षीय पुत्र राजेंद्र दास रात में खाना खाकर छत पर सोने गये थे रात में लघु शंका होने पर वे उठ कर छत के किनारे पेशाब करने गये तभी अचानक लड़खड़ा कर वे छत से नीचे गिर पड़े जिससे उनके दाहिने पैर के अलावे सर पर गंभीर चोट आयी. उन्हें उनके परिजनों द्वारा देर रात लगभग दो बजे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा उनका प्राथमिक चिकित्सा कर पटना के लिए रेफर कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें