पुलिस ने एफएसएल टीम मंगा कर करायी जांच
कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव का था निवासी, लखीसराय में रहकर खाना बनाने का करता था काम
लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के पास एक मकान में शनिवार को एक युवक का फांसी से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया. बताया जा रहा है कि उक्त मकान में कोई नहीं था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को बरामद किया गया. पुलिस ने शव मिलने के बाद एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करायी. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि युवक की पहचान कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव निवासी विजय ठाकुर के 26 वर्षीय पुत्र दिलखुश के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि दिलखुश लखीसराय में नौकर का काम करता था. परिजनों के अनुसार वह काफी कर्ज में डूबा हुआ था. घर में अकेला पाकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करायी गयी है तथा शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.————————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

