लखीसराय. खेतों के फसल में छिड़काव को लेकर किसानों को ड्रोन दिया जायेगा, एक अनुमंडल पर एक किसान को एक ड्रोन देने की योजना है, जिले में एक ही अनुमंडल होने के कारण एक ही किसान को एक ड्रोन दिया जायेगा. किसानों को ड्रोन देने के लिए यांत्रिकरण मेला में 14 किसानों से आवेदन लिया गया है, जबकि एक ड्रोन रहने के कारण एक ही किसानों को एक ड्रोन दिया जायेगा, इसके लिए सभी किसानों के नाम का लॉटरी लगाया जायेगा, जिसमें एक किसान का लॉटरी में नाम आयेगा, उन्हें ही ड्रोन अनुदान की राशि पर मिलेगा. पौध संरक्षण सहायक निदेशक रीमा कुमारी ने बताया कि गुरुवार को बड़हिया प्रखंड में गुरुवार को यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि एक ड्रोन पर 3 लाख 65 हजार रुपये का अनुदान की राशि दी जायेगी. ड्रोन की कीमत साढ़े छह लाख रुपये है, एक ड्रोन से एक दिन में 20 एकड़ की फसल को छिड़काव कराया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है