बरियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह में शनिवार की देर रात एक झोपड़ी में लगी थी आग
पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में शनिवार की रात लगभग ढाई बजे भीषण आग लग गयी. पीड़ित रामजी मंडल ने बताया कि आग लगने से उनकी झोपड़ी में रखा सारा समान जल कर राख हो गया.ग्रामीणों ने बताया कि रामजी, पत्नी और बच्चे के साथ दिन भर गांव के बाहर बने मकान में रहकर पशुपालन एवं खेती का कार्य करते हैं. रात में खाना पीना खा कर बीच में पुराने मकान में पूरे परिवार सोने के लिए चला जाते हैं. आग लगने के समय पुराने घर पर सभी सदस्य सो रहे थे. पड़ोसियों ने आग की लपटें देखकर मोबाइल फोन से इसकी सूचना उन्हें दी. जब तक ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी और पूरा घर जलकर राख हो गया. परिवार केवल एक गाय को घर से बाहर निकाल सका. पीड़ित रामजी मंडल की पत्नी खुशबू देवी ने बताया कि बकरी समेत चार मेमना, लगभग 30 से 40 मन धान, गेहूं, कपड़े, चौकी, खाना बनाने का बर्तन और दैनिक उपयोग की अन्य सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

