7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस की अहम भूमिका : अमरेश

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस जिला रविवार को कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में मनाया गया

-कांग्रेस पार्टी को फिर से मजबूत करने का लिया संकल्प

-झंडोत्तोलन के बाद जिलाध्यक्ष ने देश की मौजूदा व्यवस्था पर उठाये गंभीर सवाल

लखीसराय. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस जिला रविवार को कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में मनाया गया. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के उपरांत जिलाध्यक्ष ने कहा कि 1885 में अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ बनी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभायी थी. उन्होंने कहा कि आज फिर से देश एक बार फिर संकट के दौर से गुजर रहा है. आज देश में वोट चोरी हो रही है, गरीबों का शोषण बढ़ गया है, माफिया राज हावी है और आम जनता की आवाज दबायी जा रही है. जिन ताकतों के खिलाफ कभी कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी थी, आज वही ताकतें नये रूप में देश पर कब्जा कर रही हैं. कार्यक्रम में कांग्रेस के उचित यादव, शत्रुधन सिंह, पंकज वर्मा, हीरालाल रजक, जय किशोर यादव, श्रीकांत ठाकुर, संजीव सिंह, रामविलास सिंह, प्रेम कुमार, विनय मेहता, अलख निरंजन सिंह, दिनेश सिंह, राजकुमार पासवान, सोनू कुमार, मनोज कुमार, धनंजय कुमार, दयानंद दास, मनोज कुमार, बनारसी पासवान, दयाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे. स्थापना दिवस समारोह के अंत में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद और संविधान बचाओ के नारे लगाते हुए पार्टी को फिर से मजबूत करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel