लखीसराय : जिले के बड़हिया पुलिस को गश्ती के दौरान बेगूसराय चर्चित कुशवाहा हत्याकांड के आरोपी विकास कुमार एवं गोनू कुमार को ई-रिक्शा पर शराब के नशे में नाइन एमएम जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बुधवार की रात करीब दो बजे ई-रिक्शा पर सवार बेगूसराय जिलांतर्गत पोखिरिया नगर बेगूसराय निवासी विनोद सिंह के पुत्र विकास कुमार एवं मंझौल थाना के रागिव कुमार के पुत्र गोनू कुमार किऊल जा रहा था.
Advertisement
बेगूसराय के कुशवाहा हत्याकांड का आरोपी कारतूस सहित धराया
लखीसराय : जिले के बड़हिया पुलिस को गश्ती के दौरान बेगूसराय चर्चित कुशवाहा हत्याकांड के आरोपी विकास कुमार एवं गोनू कुमार को ई-रिक्शा पर शराब के नशे में नाइन एमएम जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बुधवार की रात करीब दो बजे ई-रिक्शा पर सवार बेगूसराय जिलांतर्गत पोखिरिया नगर बेगूसराय निवासी […]
उसी दौरान रात्रि गश्ती के एसआई नंदकिशोर सिंह एवं चौकीदार भूषण को शंका हुई, तो उन्होंने उच्च विद्यालय बड़हिया के समाने ई-रिक्शा को चेक किया, तो दोनों गांजा व शराब के नशे में धुत मिले. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नाइन एमएम के जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बाद में गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि पुलिस को देखकर पिस्तौल फेंक दिया था, जिसको पुलिस ने आसपास से खोजा तो नहीं मिला. उनलोगों ने ई-रिक्शा को हाथीदह स्टेशन से तीन सौ रुपये में भाड़ा पर लिया था.
बड़हिया थाना में पूछताछ की, तो बेगूसराय कुशवाहा हत्याकांड का आरोपी निकला. बताते चलें कि बड़हिया पुलिस की रात्रि गश्ती से चोरी की घटना में कमी आयी है और अपराधी चोर गिरफ्तार हो रहे हैं. सोमवार को गश्ती के दौरान सहायक अवर निरीक्षक रंजन कुमार ने तीन वर्ष के फरारी चोर सिंटू झा को दबोचा तो मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पुरानी छावनी विद्यालय में एमडीएम चावल का चोरी होने से बचाव किया गया.
बोले थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि बीती रात पुलिस गस्ती के दौरान ई-रिक्शा पर उच्च विद्यालय बड़हिया एनएच 80 पर एसआई नंदकिशोर सिंह ने बेगूसराय के चर्चित कुशवाहा हत्याकांड के आरोपी विकास कुमार एवं गोनू कुमार को नाइन एमएम जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, जिसपर आधा दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है, जिसकी सूचना एसपी सुशील कुमार को दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement