लखीसराय : नया साल में पुलिस को चोरों ने लगभग 10 लाख के संपत्ति चोरी कर आज़म देकर चुनौती दी है, जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हिया बाजार में कांग्रेस कार्यालय के सामने कैलाश वर्मा के ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार की रात पीछे के रास्ते से चोरों ने प्रवेश कर लगभग 10 लाख आभूषण की चोरी ली. वहीं जब शनिवार की सुबह दुकानदार ने दुकान खोला तो उसके होश उड़ गये तथा दुकान में बिखरा पड़ा सामान देखा. दुकानदार कैलाश वर्मा ने पुलिस को सूचना दी.
Advertisement
ज्वेलरी दुकान में दस लाख की संपत्ति की चोरी
लखीसराय : नया साल में पुलिस को चोरों ने लगभग 10 लाख के संपत्ति चोरी कर आज़म देकर चुनौती दी है, जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हिया बाजार में कांग्रेस कार्यालय के सामने कैलाश वर्मा के ज्वेलरी दुकान में शुक्रवार की रात पीछे के रास्ते से चोरों ने प्रवेश कर लगभग 10 लाख आभूषण […]
पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डीके पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और पता किया कि चोर कैसे दुकान में प्रवेश किया. थानाध्यक्ष ने अविलंब डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को सूचना देकर बुलाया. मुंगेर से डॉग स्क्वायड आया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. पीड़ित दुकानदार पंकज वर्मा एवं कैलाश वर्मा ने कहा कि वे तो बर्वाद हो गये.
चोरी दुकान के पीछे रास्ते से दुकान में प्रवेश किया, पहले तीसरी आंखे सीसीटीवी कैमरे सिस्टम के डीवीडी यूनिट को खोला फिर दुकान के पीछे के दरवाजे को तोड़कर प्रवेश किया. उसके बाद दुकान में रखा तिजोरी तोड़कर उसमें रखे भारी मात्रा में सोना की चेन, कानबाली, चांदी का पायल एवं नकदी राशि की चोरी कर ली. कुल मिलाकर लगभग दस लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की गयी.
चोर भागने के क्रम में सीसीटीवी कैमरे का मुनिटर छोड़कर भागा है, जो कि पुलिस ने बरामद किया है है. थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते से आरपी सिंह के जर्जर भवन के माध्यम सीढ़ी के माध्यम से दुकान भवन में चोर प्रवेश किया है. दुकान के मकान भी जर्जर था. चोरों तक पहुंचने के लिए लिए मुंगेर से डॉ स्क्वायड आया है, जांच कर रहे हैं एवं पटना से तकनीकी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी आ गया जो जांच कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement