28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोडल पदाधिकारी के समक्ष किसानों ने बीज वितरण में अनियमितता को ले किया हंगामा

लखीसराय : जिले के बड़हिया ई-किसान भवन में सोमवार को पटना से आये नोडल पदाधिकारी के समक्ष खुटहा पश्चिमी एवं पूर्वी के सैकड़ों किसानों ने गेहूं बीज वितरण में घोर अनियमितता को लेकर हंगामा किया. किसानों ने एक ज्ञापन देकर कहा कि कुछ किसानों के बीच गेहूं बीज वितरण कर दिया गया, शेष किसानों को […]

लखीसराय : जिले के बड़हिया ई-किसान भवन में सोमवार को पटना से आये नोडल पदाधिकारी के समक्ष खुटहा पश्चिमी एवं पूर्वी के सैकड़ों किसानों ने गेहूं बीज वितरण में घोर अनियमितता को लेकर हंगामा किया.

किसानों ने एक ज्ञापन देकर कहा कि कुछ किसानों के बीच गेहूं बीज वितरण कर दिया गया, शेष किसानों को बीज से वंचित कर दिया गया. किसानों ने कहा कि इसवार बीज वितरण में ऑनलाइन आवेदन देना था, हमलोग ऑनलाइन आवेदन दिया, कृषि समन्यवक संजय कुमार ने पहले ऑनलाइन किसानों को नहीं देकर बाद में किये ऑनलाइन आवेदन चहेते किसानों के बीच बीज वितरण कर दिया गया.
शेष किसानों को बीज से वंचित कर दिया गया, जबकि दोनों पंचायतों में 14 सौ किसानों ने बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था. सिर्फ 50 किसानों को दो सौ, डेढ़ सौ एवं एक सौ देकर वितरण कर दिया गया. कृषि समन्यवक संजय कुमार को हटाकर बीज वितरण पर रोक लगा दिया जाय, जिन किसानों ने ज्ञापन दिया उनमें सुनील कुमार सिंह, गौतम कुमार, जयप्रकाश सिंह, राजीव सिंह सहित कई किसान मौजूद थे.
बोले कृषि समन्यवक : कृषि समन्यवक संजय कुमार ने बताया कि पहली बार बीज वितरण के लिए नया एप्प के तहत किया था, थोड़ी गलती हो गयी होगी, लेकिन कोई अनियमितता नहीं बरती गयी है. साइवर के गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है.
बोले नोडल पदाधिकारी : नोडल पदाधिकारी सर्वजीत कुमार ने कहा कि किसानों को बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था, ओटीपी कृषि समन्यवक के पास आना था, कृषि समन्यवक जांच कर किसानों को बीज देना था, यह सब पटना से होना था. साइवर के गड़बड़ी के कारण कितने किसानों को ओटीपी नहीं आ सका. किसानों के समक्ष ही पटना बातचीत कर सुधारने का आदेश दिया है. बीज वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें