हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब में शनिवार को डूबने से 13 वर्षीय छात्र की मौज हो गयी. मृतक की पहचान हलसी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संजय मिस्त्री के 13 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में है. आठवीं कक्षा का छात्र शैलेश कुमार अपने सहयोगी के साथ होली खेलने के लिए ब्लॉक परिसर में गया था. होली खेलने के बाद सभी बच्चे अपने साथी के साथ ब्लॉक परिसर के तालाब में नहाने के लिए चले गये. उसी दौरान पैर फिसलने से शैलेश अचानक पानी के गहरायी में समा गया. शैलेश के डूबने के बाद उसके साथी द्वारा हल्ला कर शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण एवं कई युवक मौके पर पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही बीडिओ अर्पित आनंद ने थाना व आपदा मित्र को फोन के माध्यम से सूचना दिया. वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआई सौरभ सुमन, एसआई राजेश कुमार, एसआई रंजीत रंजन, रोहित कुमार, अलाउद्दीन एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी. आपदा मित्र एवं ग्रामीण लोगों के द्वारा जाल की व्यवस्था की गयी. वहीं आपदा मित्र एवं अन्य ग्रामीण लोगों के द्वारा खोजबीन के दौरान शैलेश को पानी से निकाला गया. उसके बाद इलाज के लिए शैलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया. जहां उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा स्थिति गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. शैलेश की मौत सूचना मिलते हैं हलसी में खुशी का पल दुख की घड़ी में तब्दील हो गया. परिवार वालों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. शैलेश को चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित किये जाने के उपरांत मृतक के परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराये हुए शव घर ले आया गया. वहीं मौके पर उपस्थित पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों द्वारा अनेकों बार समझाने के बावजूद भी मृतक के परिवार वालों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करने का निर्णय लिया. मृतक शैलेश दो भाई एक बहन में दूसरे स्थान पर था. मृतक शैलेश हलसी में रहकर पढ़ाई करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

