लखीसरा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को चमकी बुखार से पीड़ित एक तीन वर्षीय बालक को भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
Advertisement
लखीसराय में चमकी बुखार ने दी दस्तक!
लखीसरा : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को चमकी बुखार से पीड़ित एक तीन वर्षीय बालक को भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नबंर 20 किऊल बस्ती निवासी मुन्ना शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र हेम कुमार में […]
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नबंर 20 किऊल बस्ती निवासी मुन्ना शर्मा के तीन वर्षीय पुत्र हेम कुमार में चमकी बुखार का लक्षण पाया गया. हेम कुमार के परिजन ने बताया कि सुबह-सुबह बालक को अचानक तेज बुखार आ गया और वह बेहोश हो गया. वहीं बालक को ठंड लगने के कारण बार-बार पेशाब भी कर रहा था. बालक की तबीयत बिगड़ते देख परिजनों इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया
. जहां चिकित्सक उपचार किया तथा स्थिति संभलता नहीं देख चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. हेम कुमार का परिजन ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा चमकी बुखार होने की बात कही है. जबकि ड्यूटी पर तैनात डॉ राकेश कुमार बालक को चमकी बुखार नहीं होने की बात कही. चिकित्सक ने कहा कि यह सामान्य बुखार है.
बैठक एक जुलाई को
लखीसराय. बिहार मौसमी डीडीटी छिड़काव कर्मचारी यूनियन की त्रैमासिक बैठक अगामी एक जुलाई को किया जायेगा. बैठक नया बाजार, महावीर घाट के प्रांगण में आयोजित होगी. बैठक में पुरानी मांग समुह घ के पद पर समायोजन के संबंध में विचार-विर्मश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement