राजीव मुरारी सिन्हा, लखीसराय : जिले के दो विधानसभा लखीसराय व सूर्यगढ़ा में सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. लखीसराय विधानसभा में 55 तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Advertisement
55 प्रतिशत वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग
राजीव मुरारी सिन्हा, लखीसराय : जिले के दो विधानसभा लखीसराय व सूर्यगढ़ा में सोमवार को छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. लखीसराय विधानसभा में 55 तथा सूर्यगढ़ा विधानसभा में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान लखीसराय के एक तथा सूर्यगढ़ा के दो बूथों पर मतदान का ग्रामीणों ने बहिष्कार […]
इस दौरान लखीसराय के एक तथा सूर्यगढ़ा के दो बूथों पर मतदान का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था, जिसमें बाद में लखीसराय के हलसी प्रखंड अंतर्गत कुमैठा में लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन सूर्यगढ़ा विधानसभा के बूथ संख्या 195 एवं 199 मझियांवा एवं चंपानगर में वोट का बहिष्कार अंत करते रहे.
इस संबंध में सूर्यगढ़ा विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों बूथों पर अंत तक लोगों ने काफी समझाने-बूझाने के बावजूद बहिष्कार किया. उन्होंने बताया कि सूर्यगढ़ा विधानसभा में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. दो जगहों रामपुर एवं वलीपुर में हंगामे की वजह से लाठीचार्ज की नौबत आ गयी है.
वहीं पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था. वहीं दूसरी ओर लखीसराय विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि लखीसराय विधानसभा में कुल 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. हलसी प्रखंड के कुमैठा में वोट बहिष्कार किया गया था लेकिन बाद में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement