14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पखवारे से लापता मंसूर साव का सुराग नहीं

लखीसराय : एक पखवारा पूर्व लापता हुए शहर के व्यवसायी मंसूर साव का सुराग नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को दालपट्टी स्थित तैलिक धर्मशाला के प्रांगण में व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अर्जुन साव उर्फ नटवर लाल ने की. बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि 28 मार्च से कवैया थाना […]

लखीसराय : एक पखवारा पूर्व लापता हुए शहर के व्यवसायी मंसूर साव का सुराग नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को दालपट्टी स्थित तैलिक धर्मशाला के प्रांगण में व्यवसायियों की बैठक हुई.

बैठक की अध्यक्षता अर्जुन साव उर्फ नटवर लाल ने की. बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि 28 मार्च से कवैया थाना अंतर्गत शहर के वार्ड संख्या 27 निवासी व्यवसायी मंसूर साव लापता हैं, लेकिन पुलिस उनकी खोजबीन करने के बजाय मामले में उदासीन बनी हुई है.
बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि 28 मार्च की दोपहर सीसीटीवी फुटेज में 1:24 बजे मंसूर साव अष्टघट्टी मोड़ के समीप स्थित दीपक फर्नीचर नामक दुकान में प्रवेश करते हुए दिखे हैं, लेकिन शाम तक उस दुकान से बाहर नहीं निकले हैं. इससे उक्त दुकान के मालिक के प्रति लोगों की आशंका बढ़ती जा रही है. बैठक में मंसूर साव के उक्त दुकान में प्रवेश करने का फुटेज भी दिखाया गया. इस दौरान कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे.
व्यवसायियों ने कहा कि नौ अप्रैल मंगलवार को मंसूर साव के परिजनों ने इस घटना को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज से मिल कर भी न्याय की गुहार लगायी, लेकिन वहां से भी आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस अगर मंसूर साव के लापता होने की गुत्थी नहीं सुलझाती है तो आने वाले दिनों में कड़ा विरोध जताया जायेगा. इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. बैठक में जिला चेंबर के सचिव सुवीन वर्मा, सुनील कुमार, लक्ष्मण साव, अरविंद कुमार, विपिन फौजी, राजू कुमार, गोपी कुमार सहित दर्जनों की संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे.
परिजन जता रहे आशंका कहीं पैसे की खातिर हत्या तो नहीं हो गयी
28 मार्च की दोपहर से लापता हैं मंसूर साव
सीसीटीवी फुटेज में दोपहर 1:24 बजे मंसूर साव ने दीपक फर्नीचर दुकान में किया प्रवेश
दुकान से बाहर आने का नहीं मिल रहा सुराग
परिजनों का आरोप, दीपक चौधरी ने लिये थे चार लाख रुपये, मांगने गये पर वापस नहीं लौटे मंसूर साव
लापता हुए व्यवसायी मंसूर साव के भाई गणेश साव, सुरेश साव व सुखदेव साव ने बताया कि अष्टघट्टी मोड़ के समीप स्थित दीपक फर्नीचर दुकान के मालिक दिलीप चौधरी को मंसूर साव ने चार लाख रुपये दिये थे. इसकी मांग किये जाने पर कहीं उसी ने हत्या तो नहीं कर दी.
परिजनों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है 28 मार्च की दोपहर मंसूर साव द्वारा दोपहर 1:24 बजे दिलीप चौधरी के यहां राशि मांगने के लिए गये, लेकिन शाम तक वे वहां से वापस नहीं लौटे. इससे परिजन आशंका जता रहे हैं कि कहीं पैसे की खातिर तो मंसूर साव की हत्या तो नहीं कर दी गयी.
बोले एसपी
गुरुवार को मंसूर साव के मामले में दीपक फर्नीचर के मालिक दिलीप चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी गहन से छानबीन की जा रही है, लेकिन अभी तक मंसूर साव का कोई सुराग नहीं मिला है.
कार्तिकेय शर्मा, पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें