10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसल काटने को लेकर हुए विवाद में सगे भाई को पीट-पीटकर मार डाला

लखीसराय : बिहार में लखीसराय के मेदनीचौकी में सगे भाई ने अपने छोटे भाई को लाठी व सावल से पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया. जिसके इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वंशीपुर पंचायत के ग्राम बसगढ़ा बिंद टोली में सोमवार की देर […]

लखीसराय : बिहार में लखीसराय के मेदनीचौकी में सगे भाई ने अपने छोटे भाई को लाठी व सावल से पीट-पीटकर कर अधमरा कर दिया. जिसके इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वंशीपुर पंचायत के ग्राम बसगढ़ा बिंद टोली में सोमवार की देर रात नौ बजे एक 40 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

हत्या की वजह चाची के खेत में लगे जौ को भतीजे ने काट लिया, जब चाची ने मना किया तो भतीजे ने चाची और अपने से छोटी चचेरी बहन के साथ मारपीट की. उसके बाद किऊल नदी के पार मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा कुतलुपुर स्थित खेत में जौ काटने को लेकर तथा अपने साथ मारपीट करने की शिकायत महिला शांति देवी ने जब अपने पति शंभु बिंद से की. उसके बाद शंभु बिंद ने अपने भतीजे को समझाने खावा राजपुर पंचायत के गांव खावा बिंद टोली पहुंचे, जहां समझाने के क्रम में चाचा-भतीजा में भी कहा सुनी हो गयी.

उसके बाद शंभु बिंद अपने घर लौट आये. इतने में रात साढ़े आठ बजे शंभु बिंद का बड़ा भाई कमली बिंद गाली-गलौज करते हुए एवं हरवे हथियार से लैस होकर शंभु बिंद का घर बसगढ़ा बिंद टोली पहुंच गया. वहां पर ज्यों ही शंभु बिंद घर के दरवाजे से बाहर निकला, कमली बिंद ने सावल से उनके सिर पर वार कर दिया जिससे शंभु बिंद जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद भी उनके भाई कमली बिंद, भतीजा बाड़ा बिंद एवं जिम्मेदारा बिंद लाठी व डंडे बरसाते रहे.

बीच-बचाव में पिता मिठ्ठू बिंद (82) मां सीता देवी (79) को भी चोटें आयी है, जबकि शंभु बिंद की पत्नी शांति देवी को भी गंभीर चोटें आयी है. बताया जा रहा है कि इस लड़ाई में आरोपी कमली बिंद की पत्नी मरनी देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिसको इलाज के लिए मुंगेर के निजी क्लिनिक ले जाया गया है.

ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट के दौरान ही शंभु बिंद की मौके पर मौत हो थी, लेकिन उनके परिजनों को आशा था कि शंभु बिंद जिंदा है और उसे इलाज के लिए मेदनीचौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में सूर्यगढ़ा पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मारपीट का यह खौफनाक मंजर देखकर दिल दहल उठा, एक भाई को अपने छोटे भाई पर जरा सा भी तरस नहीं आ रही थी. वहीं, चांदो बिंद का कहना है कि कमली बिंद पूर्व से अापराधिक छवि वाला व्यक्ति है. उन लोगों ने छुड़ाने की भी कोशिश की, लेकिन जो छुड़ाने जाते उनके ऊपर ही पिस्तौल तान देता था. वहीं भाइयों में दूसरे नंबर पर वंशीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अर्जुन बिंद अपने भाई का शव देखकर सदमे में चले गये.

जानकारी के अनुसार शंभु बिंद वंशीपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक का वार्ड सदस्य था. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक शंभु बिंद को तीन पुत्री किरण कुमारी (18), पुष्पा कुमारी (16), ज्योति कुमारी (10) तथा दो पुत्र राजनंदन कुमार (14), श्यामनंदन कुमार (12) है. ग्रामीण रोहित बिंद ने बताया कि मंगलवार को मृतक शंभु बिंद अपनी पुत्री का विवाह निश्चित करने के लिए बेगूसराय जाने वाला था, लेकिन क्या पता कि आज वह दुनिया से ही चला जायेगा.

मृतक अपने परिवार में कमाने वाला एक मात्र कमाऊ सदस्य था. घटना के बाद उसके परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था, तो वहीं उनकी पत्नी व पुत्री बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब मेदनीचौकी पुलिस शव को मृतक के परिजनों को सौंपने पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों से पूछने पर बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद देर से पहुंचने पर पुलिस के प्रति लोगों मे काफी आक्रोश था, जिसके कारण पुलिस को जल्द ही वापस लौट जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें… पुत्र ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, बंटवारा को लेकर चल रहा था विवाद

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel