लखीसराय : जहां बिहार में शराब पूर्ण प्रतिबंध है, वहीं आज भी लोगों को शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है. यही कारण है कि कुछ दबंग लोग शराब के नशे में घुमते दिखाई दे जाते हैं तथा इसी दबंगतई की वजह से कभी-कभी रोड पर चलने की वजह वे कई लोगों के लिए शामत भी बन जाते हैं.
Advertisement
नशे में धुत चालक ने युवक को रौंदा, घायल
लखीसराय : जहां बिहार में शराब पूर्ण प्रतिबंध है, वहीं आज भी लोगों को शराब आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है. यही कारण है कि कुछ दबंग लोग शराब के नशे में घुमते दिखाई दे जाते हैं तथा इसी दबंगतई की वजह से कभी-कभी रोड पर चलने की वजह वे कई लोगों के लिए […]
कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को बड़हिया में देखने को मिला. जब जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का एक दबंग अपने गांव वलीपुर से बोलेरो द्वारा बरौनी जा रहा था. अपनी दबंगई की वजह से वह और उसका ड्राइवर सहित गाड़ी में सवार अन्य लोग शराब का सेवन कर चल रहे थे.
इसी दौरान शराब के नशे में धूत चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने से बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या छह में वार्ड के ही स्व कामता सिंह के 40 वर्षीय पुत्र संजय कुमार को रौंद डाला, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.
वहीं घटना के बाद भागने के क्रम में अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी. बोलेरो के क्षतिग्रस्त होते ही बोलेरो पर सवार दो लोग फरार होने में कामयाब रहे. जबकि घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल संजय कुमार के साथ ही क्षतिग्रस्त बोलेरो चालक चिंटू कुमार व दबंग हरिओम को उठाकर बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने संजय की हालत को चिंताजनक बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया.
वहीं बोलेरो सवार दोनों व्यक्तियों को नशे में बताया गया. दोनों की तलाशी लिये जाने पर पुलिस ने हरिओम व चिंटू के पास से चार खोका के साथ ही नौ जिंदा कारतूस बरामद भी बरामद किया. वहीं चिन्टु के पास तीन मोबाइल बरामद किया गया.
बताया जाता है कि बाद में बोलेरो पर से फरार एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर शराब पीने होने की जांच के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि वलीपुर से एक बोलोरो बीआर 9 डी 1946 से चार लोग सवार होकर वीहट बरौनी जा रहे थे. श्री पांडेय ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है शेष एक को भी गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं घटना में गिरफ्तार किये गये हरिओम के संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा कि हरिओम शराब माफिया के साथ अपराधी छवि का है. हाल में बहन के शादी के नाम पर बेल पर आया है. अन्य के बारे में जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement