9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू कारोबारियों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी

लखीसराय : किऊल थाना पुलिस द्वारा अबैध बालू भरे ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया. बालू माफ़ियाओं द्वारा एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी को चरितार्थ होते उक्त ट्रैक्टर पकड़ने के दौरान देखा गया. गुप्त सूचना के आधार पर किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को थानाक्षेत्र के खूटुकपार गांव के समीप पहुंची तो […]

लखीसराय : किऊल थाना पुलिस द्वारा अबैध बालू भरे ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया. बालू माफ़ियाओं द्वारा एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी को चरितार्थ होते उक्त ट्रैक्टर पकड़ने के दौरान देखा गया. गुप्त सूचना के आधार पर किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को थानाक्षेत्र के खूटुकपार गांव के समीप पहुंची तो एक बालू भरे ट्रैक्टर को नदी से निकलते देखा.

ट्रैक्टर को रोकने का इशारा करते ही चालक फरार हो गया. ट्रैक्टर को पकड़ थाना लाने का ज्योंहि प्रयास किया जाने लगा तो बालू माफ़ियाओं द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी जम के किया जाने लगा. कुछ पत्थर किऊल थाना के नयी वाहन सूमो विकटा गाड़ी पर भी गिरा. इतना के बाबजूद भी पुलिस पत्थरों की वर्षा के बीच थाना लाने में सफल हो गयी.
जब्त स्वराज 724 मोडल ट्रेक्टर का नंबर बीआर 51 जी 2043 है, लेकिन टेलर बिना नंबर का है. ग्रामीण सूत्र की माने तो चालक भी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही है. हिरासत में कथित चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही रहना गिरफ्तारी को पुष्टि नहीं किये जाने का कयास लगाया जा रहा है. पत्थरबाज को पकड़ने की पुलिस कार्रवाई को लेकर भी चालक की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं किये जाने की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें