Advertisement
भारत बंद आज
लखीसराय : पांच मार्च मंगलवार को आरक्षण की विसंगतियों को लेकर आयोजित भारत बंद कार्यक्रम को समर्थन देते हुए राजद ने लोगों से भी बंद को व्यापक समर्थन देने की अपील की है. इस बावत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 13 प्वाइंट के विभागवार रोस्टर के खिलाफ एक बार फिर से आवाज बुलंद करते […]
लखीसराय : पांच मार्च मंगलवार को आरक्षण की विसंगतियों को लेकर आयोजित भारत बंद कार्यक्रम को समर्थन देते हुए राजद ने लोगों से भी बंद को व्यापक समर्थन देने की अपील की है.
इस बावत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा 13 प्वाइंट के विभागवार रोस्टर के खिलाफ एक बार फिर से आवाज बुलंद करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी पांच मार्च की घोषित भारत बंद कार्यक्रम का समर्थन देने का आह्रान किया गया है. इस बीच राजद जिलाध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव ने जिलेवासियों से राजद की प्रस्तावित भारत बंद कार्यक्रम में जमकर शामिल होने की भी अपील की है.
दूसरी ओर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट के जरिये लोगों से मोदी सरकार पर आरक्षित वर्गों की नौकरियां समाप्त करने के विरोध में 5 मार्च को आहुत भारत बंद कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लेने का आह्वान किया है. राजद जिलाध्यक्ष प्रह्राद यादव के अनुसार भारत बंद कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को इससे अलग रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement