17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ अलग-अलग जगहों से तीन गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस, जीआरपी तेतरहट थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग छापामारी में भारी मात्रा में शराब की गयी बरामद लखीसराय : शहर के शराब के अवैध धंधे के बादशाह अपने दो सहयोगियों के साथ उत्पाद थाना द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उत्पाद थानाध्यक्ष शोभेंद्र कुमार ने बताया अवैध महुआ शराब के […]

उत्पाद पुलिस, जीआरपी तेतरहट थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग छापामारी में भारी मात्रा में शराब

की गयी बरामद
लखीसराय : शहर के शराब के अवैध धंधे के बादशाह अपने दो सहयोगियों के साथ उत्पाद थाना द्वारा शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उत्पाद थानाध्यक्ष शोभेंद्र कुमार ने बताया अवैध महुआ शराब के साथ अखबार विक्रेता रमेश हत्याकांड सहित कई कांडों में शामिल सदर थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी रामावतार राम के पुत्र मंगल राम को उसके दो अन्य साथी वार्ड संख्या 12 नया टोला निवासी रामस्वरूप मंडल के पुत्र विभिषण मंडल एवं मंगल राम के पड़ोसी स्व महेंद्र मांझी के पुत्र ललन मांझी को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. के धंधा रैकेट का प्रमुख सदस्य है. गिरफ्तार दोनों ने बताया कि मंगल राम के लिए मुहमांगी मजदूरी पर माल इधर से उधर बराबर किया करता है.
वहीं किऊल जीआरपी द्वारा 18183 अप टाटा दानापुर एक्सप्रेस से भारी मात्रा में देशी मसालेदार विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार के अनुसार 750 एमएल के 10 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की, 750 एमएल के 8 बोतल रॉयल स्टैग, 500 एमएल के 11 बोतल किंग फिशर स्ट्रांग बियर, 200 एमएल के 130 पीस देशी मसालेदार शराब का पाउच, 200 एमएल के ही 110 पीस देशी शराब का पाउच बरामद किया गया है.
रामगढ़ चौक प्रतिनिधि के अनुसार नवगठित थाना तेतरहट पुलिस द्वारा भी तेतरहट बाजार से सटे एक बथान से मिट्टी में गाड़कर गैलन में रखे अच्छी खासी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष नरेश कुमार के अनुसार एतवारी चौधरी के पुत्र नरेश चौधरी व उपेंद्र चौधरी के साझा के बथान से जमीन के अंदर गाड़कर रखे गैलन में बंद 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें