जबकि आठ सड़क को स्वीकृति मिलने का इंतजार
Advertisement
जिले भर में 10 सड़कों को बनाने की मिली विभागीय स्वीकृति
जबकि आठ सड़क को स्वीकृति मिलने का इंतजार सूबे के जल संसाधन मंत्री ने एक आमसभा में जिले में 18 सड़क के निर्माण की कही थी बात लखीसराय : सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पिछले वर्ष 12 एवं 13 दिसंबर 2017 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक आमसभा […]
सूबे के जल संसाधन मंत्री ने एक आमसभा में जिले में 18 सड़क के निर्माण की कही थी बात
लखीसराय : सूबे के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पिछले वर्ष 12 एवं 13 दिसंबर 2017 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक आमसभा में जिले के 18 ग्रामीण सड़क को निर्माण करने की बात कही थी जिस पर इस वर्ष पांच अप्रैल 2018 को विभागीय मंत्री द्वारा बैठक कर इन ग्रामीण सड़क के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी. जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शत्रुघ्नप्रसाद सिंह ने पत्रकारों को कहा कि मंत्री अनुशंसा पर जिले के 18 सड़क बनने की अनुमति दी है.
जिसमें हलसी-सिकंदरा पथ से धीरा कुशवाहा टोला भाया निलोरी आहर पथ साढ़े तीन किलोमीटर, लखीसराय-सिकंदरा पथ से प्रतापपुर पथ छह किलोमीटर, लखीसराय-शेखपुरा पथ से महसौढ़ा पथ दो किमी, महसौढ़ा पथ से फुलैया पथ ढ़ाई किमी, एनएच प्रतापपुर से मोहनपुर भाया जखौर साढ़े चार किमी, जैतपुर से खुटहा पथ साढ़े चार किमी, सोम नदी से बगीचा भाया बहछा पुल से महादलित टोला सहित साढ़े छह किलोमीटर, डकरा से करौता रेलवे स्टेशन साढ़े तीन किमी, रामगढ़ चौक प्रखंड के अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा पथ से कोली गांव तक, हरूहर नदी पर सरौरा ग्राम के निकट पुल का निर्माण कार्य सहित सड़क बनने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. जबकि हलसी-तरहारी पथ से नोमा भाया कनैसी मुसहरी तक साढ़े पांच किमी, नोमा से सिखखिंडी नोनिया टोला ढ़ाई किलोमीटर, प्रतापपुर से बहछा साढ़े किमी सड़क बनने की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने का इंतजार है जबकि बीएनएम कॉलेज बड़हिया से खुटहा तक, कोली नहर से बमुआरा ढ़ाई किमी, पटेल चौक सूर्यगढ़ा हनुमान मंदिर से सलेमपुर तक डेढ़ किलोमीटर, शेखपुरा-लखीसराय से बिहटा पथ निर्माण डीपीआर की प्रक्रिया में है जिसकी भी स्वीकृति जल्द मिल जायेगी. उन्होंने बताया कि बीएनएम कॉलेज बड़हिया से खुटहा पथ निजी जमीन के कारण अड़ंगा लगा हुआ है जिसके लिए विभाग के पदाधिकारियों से उक्त जमीन मालिक से मिलकर वार्ता की जा रही है.
जल्द हाेगा काम
जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अनुशंसा पर जिले के 18 सड़क बनने की अनुमति दी है.मंत्री द्वारा बैठक कर इन ग्रामीण सड़क के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी. शेष सड़क डीपीआर की प्रक्रिया में है जिसकी भी स्वीकृति जल्द मिल जायेगी. स्वीकृत काम को जल्द से जल्द चालू कराया जायेगा जिससे की लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो़
शत्रुघ्न प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, लखीसराय .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement