लखीसराय : जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बुधवार की देर रात शहर के बाजार समिति प्रांगण के समीप मुख्य मार्ग पर से तीन ओवरलोड बालू लदा ट्रक जब्त कर तीनों चालक को हिरासत में लेकर कवैया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. ओवरलोड को लेकर तीनों वाहनों पर 98 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया है. इस संबंध में माइनिंग इंस्पेक्टर गौरांग कृष्ण द्वारा वाहन , वाहन मालिक एवं वाहन चालकों के विरुद्ध बिहार खनिज अधिनियमों के सुसंगत धाराओं के तहत कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिसमें 700 घनफीट बालू के साथ ट्रक बीआर 53 ए 4066 के चालक हलसी ग्रामवासी सुरेश सिंह के पुत्र मौसम कुमार को गिरफ्तार कर 38 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. जबकि 500 घनफीट बालू लोड ट्रक जेएच 10 एक्स 2683 जब्त कर 30 हजार जुर्माना एवं इसके चालक बड़हिया गंगासराय के रशिक पासवान के पुत्र बिरजू पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह 500 घनफीट बालू लोड बीआर 01 जीडी 8377 पर 30 हजार जुर्माना लगा कर चालक टाउन थाना क्षेत्र के श्याम टोला गोविंद बीघा निवासी रामप्रवेश पासवान के पुत्र कमली पासवान को गिरफ्तार किया गया है.