व्यवहार में परिवर्तन व सोच विकसित करना ही सही मायने में पूर्ण स्वच्छता
Advertisement
रिवर्तन व सोच विकसित करना ही स
व्यवहार में परिवर्तन व सोच विकसित करना ही सही मायने में पूर्ण स्वच्छता छत्तीसगढ़ से पहुंचे स्वच्छताग्रही का उन्मूखीकरण कार्यशाला का समापन लखीसराय : 10 अप्रैल को चंपारण में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर राज्य भर में सोमवार से सत्याग्रही से स्वच्छताग्रही अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ […]
छत्तीसगढ़ से पहुंचे स्वच्छताग्रही का उन्मूखीकरण कार्यशाला का समापन
लखीसराय : 10 अप्रैल को चंपारण में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर राज्य भर में सोमवार से सत्याग्रही से स्वच्छताग्रही अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ के विलासपुर, दुर्ग एवं कनैठा जिला से लगभग 130 स्वच्छताग्रही सोमवार को लखीसराय पहुंच चुके हैं. अशोक धाम परिसर में आयोजित उन्मूखीकरण कार्यशाला में मेहमान स्वच्छताग्रही को संबोधित करते हुए प्रभारी डीएम डीडीसी विनय कुमार मंडल ने कहा कि बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में थोड़ा विलंब से स्वच्छता मिशन प्रारंभ हुआ. लखीसराय जिला में नवंबर माह से इसे गति दिया गया है.
छह माह में ओडीएफ की उपलब्धि 32 प्रतिशत से बढ़कर 46 प्रतिशत पर पहुंचा है. गांधी जी के सत्याग्रह के तर्ज पर स्वच्छता के लिए आग्रह करने की यह योजना है. इस स्वच्छता मिशन का मकसद शौचालय निर्माण नहीं है. इसका उद्देश्य व्यवहार परिवर्तन, सोच विकसित करने का है. यही कारण है पैसा देकर शौचालय बनवाने के जगह अब आम लोगों को अपने से शौचालय निर्माण करने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्वच्छता मिशन में ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का उद्देश्य समाहित है. सात निश्चय के प्राय: सभी योजना भी स्वच्छता से संबंधित है. हर घर शौचालय, पक्की गली एवं नली, नल से जल अर्थात स्वच्छ जल की व्यवस्था आदि स्वच्छता के ही उद्देश्य की पूर्ति करता है. इसके अतिरिक्त इस अभियान का मकसद ओडीएफ करना नहीं है. इसे स्थायित्व देना है. इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिये आप लोगों को बुलाया गया है.अभियान के नोडल पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक डॉ विवेक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में स्वच्छता प्रेरक अमित कुमार ने क्षेत्र में इस योजना पर कार्य करने को लेकर अनेक टिप्स दिये. स्वच्छ भारत प्रेरक पुरुषोत्तम कुमार ने लखीसराय में ओडीएफ योजना की वस्तुस्थिति से मेहमान स्वच्छताग्रहियों को अवगत कराते हुए निर्धारित कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला में वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, डीपीओ मंजू प्रसाद, डीइओ सुनयना कुमारी, स्वच्छता समन्वयक सचिन कुमार चौधरी, बीडीओ एम एम मधुप, पिपरिया के अरशद रजा खां,, शिक्षक ज्योति किरण, स्वच्छता प्रेरक रत्नेश्वर पांडेय आदि ने भी अपने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement