Advertisement
नगर परिषद में प्रतिनियुक्त जेइ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप
प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ने डीएम को दिया जांच कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने नप इओ को सौंपी जांच की जिम्मेदारी जेइ पर बिहार के अलावा झारखंड में संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप लखीसराय : सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा (जमुई) में पदस्थापित सह नगर परिषद लखीराय में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता अरविंद सिंह पर विकास योजनाओं […]
प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव ने डीएम को दिया जांच कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने नप इओ को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
जेइ पर बिहार के अलावा झारखंड में संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप
लखीसराय : सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा (जमुई) में पदस्थापित सह नगर परिषद लखीराय में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता अरविंद सिंह पर विकास योजनाओं में अनियमितता बरत लखीसराय के अलावा झारखंड के देवघर में अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप को लेकर मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव द्वारा अपने पत्रांक 46-16/17.1460 दिनांक 22.04.17 के तहत जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है़
आयुक्त के सचिव ने जिला के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत सीतारामपुर निवासी बटोही यादव के द्वारा दिये गये आवेदन को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त को लिखे पत्र में श्री यादव ने लिखा है कि जेई श्री सिंह मूल विभाग एवं प्रतिनियुक्त विभाग की योजनाओं में अनियमितता बरत अपने व अपने निज संबंधियों के नाम पर आय से अधिक संपत्तियां अर्जित किया है़
जेई श्री सिंह ने लखीसराय में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से मकान बनाने के साथ ही अपने बेटे को मार्बल व टाइल्स की दुकान खुलवाया, अपने पैतृक गांव डकरा में लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि अर्जित की़ इसके अलावा श्री यादव ने जेई श्री सिंह पर झारखंड के देवघर में भी संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया है़
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि हाल ही में चानन के मोरवे केनाल की सफाई कार्ययोजना में भी काफी बड़ा घोटाला हुआ है, जो गंभीर जांच का विषय है़
उन्होंने जेई श्री सिंह द्वारा क्रियान्वित विकास योजनाओं की जांच कराने की मांग भी की़ इधर, इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि जिलाधिकारी के यहां उसे कुछ दिन पूर्व ही इस संबंध में जांच कराने के लिए पत्र मिला है़ इस दिशा में जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement