लखीसराय : पुलिस कप्तान अरविंद ठाकुर के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया़ इसमें अलग-अलग तीन थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही पांच महिलाओं सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किये गये हैं.
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि दो अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ जिसमें थाना क्षेत्र के नया टोला से 200 एमएल की 92 पाउच देशी शराब के साथ शराब विक्रेता नरेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पथला मोड़ के पास से पांच लीटर महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जोकमैला निवासी दिलीप केवट का पुत्र लाल बाबू केवट तथा दामोदरपुर निवासी स्व़ बासो पासवान का पुत्र दशरथ पासवान शामिल है.
वहीं कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में छापेमारी कर कलेश्वरी यादव के घर से 750 एवं 375 एमएल की कुल 69 बोतल शराब तथा 180 एमएल का 50 केटरा पैक के साथ विजय मिस्त्री की पत्नी मंजु देवी को गिरफ्तार किया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मंजु मुलत: डकरा की रहने वाली है तथा पंजाबी मुहल्ले में कलेश्वरी यादव के घर में किराये पर रहती है़ उन्होंने बताया कि मामले में मकान मालिक पर भी प्राथमिकी की जा रही है़
उधर, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो से चार महिला सहित पांच लोगों को 200 एमएल की 467 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है़ इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एसआई नंदकिशोर कुमार के द्वारा शक के आधार पर एक ऑटो की जांच किये जाने पर उसमें से 467 पाउच देशी शराब बरामद की गयी़ वहीं बरामद शराब के साथ चार महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है़ सभी बार-बार अपना नाम बदल कर बता रहे हैं. जिस वजह से सभी की जांच की जा रही है.