लखीसराय : स्थानीय विद्यापीठ चौक स्थित एक मार्केट कंप्लेक्स के पास गुरुवार की सुबह एक युवती द्वारा अपने परिजनों के साथ पहुंच स्थानीय एक युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया. युवती के अचानक युवक के घर पहुंचने और आरोप लगाने से आसपास के लोगों का हुजूम मार्केट कंप्लेक्स के पास जमा हो गया़
इसी दौरान युवती के परिजनों की शिकायत पर एससी/एसटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच युवती, उसके परिजन एवं युवक व उसके परिजनों से पूछताछ की़ इस संबंध में एससी/एसटी थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के आवेदन पर कांड संख्या 26/17 दर्ज कर ली गयी है़ जिसमें युवती ने अपने साथ युवक के द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगायी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़