कजरा : एक बार फिर नक्सली पुलिस को चकमा देकर निकलने में सफल रहे. पुलिस को खुफिया तंत्रों से सूचना मिली कि हनुमानथान में हार्डकोर नक्सली नेता परवेज उर्फ अनुज उर्फ सोरेन अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ है, लेकिन जब तक पुलिस बल व कांबिंग ऑपरेशन में शामिल जवान सूचना के आधार पर बतायी जगह पहुंचे तब तक नक्सली ने अपना ठिकाना बदल कर सुरक्षित स्थान की ओर चले गये. जिन्हें कांबिंग में शामिल जवान तलाश नहीं सके.
Advertisement
सूचना मिली, पुलिस भी पहुंची, पर नक्सलियों ने बदल लिया ठिकाना
कजरा : एक बार फिर नक्सली पुलिस को चकमा देकर निकलने में सफल रहे. पुलिस को खुफिया तंत्रों से सूचना मिली कि हनुमानथान में हार्डकोर नक्सली नेता परवेज उर्फ अनुज उर्फ सोरेन अपने साथियों के साथ पहुंचा हुआ है, लेकिन जब तक पुलिस बल व कांबिंग ऑपरेशन में शामिल जवान सूचना के आधार पर बतायी […]
सीआरपीएफ व एसटीएफ के जवानों ने कई स्थानों पर चलाया कांबिंग ऑपरेशन
पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के जंगल में होने की सूचना मिलने के साथ ही बुधवार की अहले सुबह से ही पीरीबाजार थाना क्षेत्र के शीतलाटोला, काशीटोला, हनुमानथान, दुग्धम के नजदीक पहाड़ी इलाकों में सीआरपीएफ 131 सी कंपनी कजरा, सीआरपीएफ 131 बी कंपनी बन्नूबगीचा, सीआरपीएफ बरहट से बुलाये गये जवानों ने कांबिंग अभियान शुरू किया़
अभियान में क्यूएटी, बीडीडी स्कॉड के साथ-साथ सीआरपीएफ के कमांडेंट ऑपरेशन नील कमल, पीरीबाजार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार के अलावा एसटीएफ लखीसराय के जवान भी सर्च अभियान में शामिल थे. अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ 131 बटालियन के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे. सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्तचरों से मिली सूचना के अनुसार नक्सल के बड़े लीडर परवेज उर्फ अनुज उर्फ सोरेन के हनुमानथान में होने की सूचना के आधार पर कांबिंग चलाया गया था, अभियान के दौरान वह हाथ नहीं लगा. उन्होंने बताया कि नक्सलियों को जैसे ही पुलिस की आने की खबर मिली वो वहां से फरार हो गये. जब तक अभियान में शामिल जवान सूचना के आधार की जगह पर पहुंचे तब तक नक्सली एरिया खाली कर चुके थे. वहीं पीरीबाजार थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि नक्सली के होने के पक्की खबर मिली थी इसी को लेकर क्षेत्र में छापेमारी की गयी, परंतु जब तक वे लोग उस जगह तक पहुंचते तब तक नक्सली क्षेत्र से फरार हो चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement