कार्रवाई. 200 एमएल के एक हजार पाउच शराब बरामद
Advertisement
दो आरोपित हुए गिरफ्तार
कार्रवाई. 200 एमएल के एक हजार पाउच शराब बरामद लखीसराय : कवैया थाना पुलिस द्वारा सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन बायपास रोड के निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के पाया संख्या तीन के पास से एक टाटा मैजिक पिकअप पर लदे पांच प्लास्टिक के बोरा से 200 एमएल का एक हजार पाउच […]
लखीसराय : कवैया थाना पुलिस द्वारा सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर निर्माणाधीन बायपास रोड के निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के पाया संख्या तीन के पास से एक टाटा मैजिक पिकअप पर लदे पांच प्लास्टिक के बोरा से 200 एमएल का एक हजार पाउच मसालेदार देसी शराब बरामद किया गया है. जबकि इस धंधे में संलिप्त पिकअप वैन के चालक खेलो राम के पुत्र आनंदी राम व उपचालक आनंदी राम के पुत्र रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है.
दोनों चालक, उपचालक कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड संसार पोखर गांधी टोला वार्ड 17 का रहनेवाला है. इस संबंध में कवैया थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एसपी अरविंद ठाकुर ने छापामारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किये जाने की बात कही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चालक ने इस धंधे में संलिप्तता स्वीकार करते हुए गाड़ी पर सवार पांच अन्य व्यक्ति के विषय में जानकारी दी है. ये लोग पुलिस को देख भागने में सफल रहा है.
लेकिन इस कांड में इनलोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पिकअप वैन के डाला से एक और डैसबोर्ड पर रखे दो कुल तीन मोबाइल भी जब्त की गयी है. छापेमारी दल में कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में दारोगा बृजनंदन सिंह, सअनि लव कुमार सिंह, हवलदार अशोक कुमार आजाद, सिपाही मनीष कुमार पांडेय, रामाधीक कुमार व बीएमपी जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement