धनबह गांव से गोपालपुर गुमटी तक अधूरा पड़े सड़क मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह गड्ढा बन गया है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.
चानन : प्रखंड के अतिसंवेदनशील किऊल से जमुई को जोड़ने वाली सड़क इसके अलावे दर्जनों गांव को इसी मुख्य सड़क से जुड़कर अपनी मंजिल को तय करते हैं जो धनबह गांव से गोपालपुर गुमटी तक अधूरा पड़ा है. इसके आगे गुमटी से कुंदर तक 11 किलोमीटर बननी है लेकिन किसी की नजर लग गयी और आज तक नहीं बन पाया. ऐसे में यह सड़क बन जाने से चाननवासियों के लिए वरदान साबित होगा और भाग्य की रेखा बदल जायेगी. इन्हीं सड़कों पर चानन का विकास निर्भर करता है.
पूर्व में इस सड़क का कालीकरण किया गया था लेकिन कंक्रीट उखड़ जाने के बाद उसे मरम्मत नहीं की गयी. आज सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना होते रहती है, इधर से हिचकोले खाती वाहन जब गुजरती है तब पता नहीं चलता है कि वाहन किसी करवट ले लेगी. इस गांव के ग्रामीण कहते हैं कि अगर कोई वाहन को रिजर्व कर एक बार तो आता है लेकिन दोबारा आना नहीं चाहता.
नक्सली के विरुद्ध अभियान चलाने में होगा आसान
गुमटी से कुंदर तक 11 किलोमीटर सड़क के बन जाने से नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने पर त्वरित कार्रवाई की जा सकती है. सड़क से आये कई पदाधिकारी जिला से लेकर स्थानीय प्रशासन सप्ताह तथा महीने में एक बार जरूर गुजरता है लेकिन किसी ने इसकी चिंता नहीं की. चानन का विकास मात्र दो चीजों पर निर्भर है एक यह कि सड़क, दूसरा एलकेवी नहर. इन्हीं दो पर चानन की विकास टिकी है. हालांकि हाल में क्षेत्र के सांसद वीणा देवी ने सड़क मार्ग से भलूई हॉल्ट पहुंच कर निरीक्षण किया. जनता की मांग पर इसे जल्द से जल्द बनाने का वायदा भी किये थे लेकिन आज तक काम शुरू हनीं किया गया.
