बिल्डिंग के अलावा स्टेशन के उत्तरी भाग में हो रहे निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण
लखीसराय.पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रशाल सिंह ने दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम विनोद कुमार ने गुरुवार को लखीसराय स्टेशन के नया भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल इलेक्ट्रिक पैनल रूम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक अधिकारियों ने लखीसराय स्टेशन को स्वर्ग बनाने की बात कही गयी. दक्षिणी साइड के नये भवन के निरीक्षण कर जीएम ने ऊपरी पैदल पुल पर चढ़कर अपने अधिकारियों के साथ स्टेशन के उतरी साइड का निरीक्षण कर इस ओर अधिक स्पेस रहने के कारण विश्राम गृह एवं अन्य भवन निर्माण को लेकर भी बातचीत की. सभी अधिकारियों को ईमादारी से कार्य करने का निर्देश दिये. जिसके बाद वे अपने स्पेशल ट्रेन सवार होकर झाझा को ओर रवाना हो गये. जीएम शेखपुरा से लखीसराय स्टेशन पहुंचे.
अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन बनकर है तैयार, जल्द हो सकता है उद्घाटन
अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन के नये भवन पार्किंग, इलेक्ट्रिक पैनल रूम व उत्तरी साइड फील्ड नुमा स्पेस तैयार है. जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री व रेल मंत्री द्वारा जल्द उद्घाटन किया का सकता है. किऊल स्टेशन के मुकाबले फिलहाल लखीसराय स्टेशन की यात्री सुविधा अधिक देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

